Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsThousands of Devotees Celebrate Kartik Purnima with Holy Dips in Ramganga

रामगंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, उमड़ा हुजूम

Bareily News - कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने रामगंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ तट पर जुटी और दान-पुण्य कर मेले का आनंद लिया। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए गोताखोरों और पुलिस की तैनाती की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 16 Nov 2024 03:14 AM
share Share
Follow Us on

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाई। आधी रात से ही लोगों का हुजूम रामंगगा तट पर जुटने लगा था। लोगों ने स्नान शुरू कर दिया। पूरे दिन रामगंगा के अंगूरी घाट पर आस्थावानों की भीड़ लगी रही। तट पर लोगों ने संकल्प लेकर पूजन किया और जरूरतमंदों को दान देकर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान पुलिस और गोताखोर लगातार मुस्तैद रहे। रामगंगा तट पर जाने वाले रास्ते पर रात से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। देर रात आस्थावानों की भीड़ रामगंगा तट पर पहुंची और उसके साथ ही कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान आरंभ हो गया। सूर्योदय से पहले ही हजारों लोग रामगंगा के जल में डुबकी लगा चुके थे। हर-हर गंगे से घाट गुंजायमान हो गया। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दान-पुण्य कर चौबारी मेले में खरीदारी की। बच्चे, युवक और युवतियां झूले का आनंद लेते दिखाई दिए। जैसे-जैसे रात का अंधेरा छटा, रामगंगा तट आस्था का मेला सजने लगा। रामगंगा तट की तरफ आने वाले सभी रास्ते पर लोगों की भीड़ रही। सिर पर कपड़े की गठरी थामे, बुजुर्ग-बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचे। तट पर प्रशासन ने कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनवाए थे। वहीं राम गंगा घाट पर लोगों ने बच्चों के कर्ण छेदन व मुंडन संस्कार भी कराया। लोगों ने लगे चौबारी मेले का लुत्फ उठाते हुए जमकर खरीदारी की।

चूल्हे की रोटी का लिया आनंद

रामगंगा के तट पर तंबुओं का शहर बस गया। सैकड़ों, परिवार भैसा, बुग्गी तथा बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्रॉली से मेले में पहुंचे। चूल्हों पर रोटी और दाल भात बनाकर खाना वहीं खाया।

21 गोताखोर रहे तैनात, सीसीटीवी कैमरों से हुई निगरानी

श्रद्धालु अधिक गहराई में न जाए इसके लिए बैरिकेडिंग की गई थी। स्नान घाट के पास महिलाओं के लिए पर्याप्त चेंजिंग रूम बनाए गए थे। 21 गोताखोरों की तैनाती के साथ उन्हें लाइफ जैकेट भी उपलब्ध कराए गए थे। मेला स्थल से लेकर घाट तक अलाउंसमेंट सिस्टम की उचित व्यवस्था की गई थी। पांच वॉच टावर के साथ ही ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।

गुड़िया-गुड्डा और चखरी लहडू की हुई खरीदारी

जहां मेले में बड़ो की जरूरत की दुकान लगी थीं। वहीं बच्चों के लिए भी कई तरह की दुकान आकर्षक का केंद्र बनी थीं। जिसमें बच्चों के खिलौने जैसे लहडू, पहिये वाली चखरी और गुड्डे, गुड़िया आदि प्रमुख थे। इनकी जमकर खरीदारी हुई।

चाट-पकौड़ी, जलेबी, फास्ट फूड की दुकानों में रही भीड़

मेले में समोसे, जलेबी, चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड के स्टाल भी लगे थे। मेले में आए लोग जमकर इनका आनंद उठा रहे थे। वह अपने घर के लिए भी जलेबी, समोसे पकौड़ी ले जा रहे थे। वहीं महिलाओं ने शृंगार और घरेलू सामान की खरीदारी की। मेला परिसर में कई स्थानों पर कंदमूल फल की दुकानें लगी थी। लोगों ने इसके बारे में पूछकर इसे खरीदकर खाया।

स्नान घाट से 57 तो मेला से 61 लोग कुछ देर को बिछड़े

रामगंगा के अंगुरी घाट पर जिला प्रशासन ने इस बार स्नान की अनुमति दी थी। यहां रामगंगा स्नान के दौरान गुरुवार रात से शुक्रवार शाम छह बजे तक कुल 57 लोग अपनों से कुछ देर के लिए बिछड़ गए, जबकि चौबारी मेले में 61 लोग अपनों से कुछ देर के लिए बिछड़े। हालांकि मेले में बनाई गई अस्थायी कोतवाली व अस्थायी पुलिस चौकी के साथ ही खोया पाया केंद्र की मदद से सभी को परिजनों से पुलिस ने मिलवाने का काम किया। बता दें कि मेला में बने अस्थायी कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार नैन को बनाया गया था। जबकि 280 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए ते। वाहनों के लिए सात पार्किंग स्थल व 80 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इस बार एक फ्लोटिंग चौकी भी बनाई गई थी, जो हर समय रामगंगा में मोटरबोट पर मौजूद रहकर निगरानी कर रही थी। इस चौकी पर एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

स्काउट गाइड ने की जनसेवा

हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर के पांचवे दिन रामगंगा चौबारी मेले में सुबह से ही 16 गाइड्स 16 स्काउट की चार टीम बनाकर कुल 64 स्काउट गाइड ने घाट पर जाकर अपनी सेवाएं प्रदान की। स्काउट गाइड ने 13 खोए हुए बच्चों को उनके अभिभावक से मिलाया। हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त, अल्का मिश्रा सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त, वैभव सक्सैना, दीक्षा यादव, साक्षी यादव, लक्ष्मी मौर्य, मनीषा, सोनाक्षी, मनजीत, अरनव आदि ने सेवाएं दी। इस दौरान सुबोध अग्रवाल जिला स्काउट कमिश्नर, सहायक स्काउट कमिश्नर एम प्रसाद गंगवार ने सभी को सम्मानित करने की घोषणा की।

मेले में वस्त्र वितरण के लिए लगाया शिविर

सीता रसोई समिति की ओर से रामगंगा चौबारी मेले में तीसरा वस्त्र वितरण शिविर और भंडारे का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सांसद छत्रपाल गंगवार ने किया। मीडिया प्रभारी हर्ष अग्रवाल ने बताया कि मेले में दो ट्रक कपड़ों का वितरण करने के साथ लगभग 25 हजार लोगों ने खिचड़ी का स्वाद लिया। इस दौरान पंकज अग्रवाल, राजा चावला, प्रभात अग्रवाल, विजय बाटला, रमेश चंद्र अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल आदि रहे।

झिड़ी धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान, कन्या पूजन हुआ

फोटो : बीएलवाई 63

बरेली। झिड़ी धाम आश्रम में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव पर रामनाथ अरोड़ा के सानिध्य मे कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही हजारों लोगों ने स्नान कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। दोपहर 12 बजे से कन्या पूजन हुआ। सैकड़ों परिवारों ने इसमें हिस्सा लेकर विधिवित कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान कुल 108 कन्याओं का पूजन हुआ। सभी को चुनरी समेत कई उपहार दिए गए। मुरादाबाद, दिल्ली, काशीपुर, मेरठ से आए कई परिवार, विभिन्न प्रकार के उपहार भी लेकर आए थे। जो कन्याओं को पूजन के बाद उपहार स्वरूप दिए गए। पूजन के बाद सभी ने भंडारा का भोग लिया। देर शाम तक भजन संध्या हुई। इस दौरान श्री वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल के भजन गायक जगदीश भाटिया, प्रेम भाटिया, संजीव सोई, विकास आहूजा, बंटू साहनी, सुरेंद्र खत्री, सचिन खत्री, देवेंद्र दुआ, हरीश सिद्धवानी, संजय डग आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें