Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsThousands Gather at Ramganga for Full Moon Bathing Ritual

शोभन योग पर रामगंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Bareily News - बरेली के रामगंगा घाट चौबारी पर बुधवार को पूर्णमासी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। लोग दूर-दूर से ट्रैक्टर ट्रॉली और वाहनों से आए। पुलिस ने सुरक्षा और पार्किंग का इंतजाम किया। स्नान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 12 Feb 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
शोभन योग पर रामगंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रामगंगा घाट चौबारी पर बुधवार को पूर्णमासी पर रामगंगा स्नान के अवसर पर हजारों लोगों ने आकर रामगंगा में आस्था की डूबकी लगाई। रामगंगा घाट पर दूर दराज से सुबह से ही लोग अपने अपने वाहनों से पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों से सुबह से लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से रामगंगा स्नान करने के लिए आये। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर मनोकामनाओं मांगी। भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को लगाया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से गंगाघाटों पर पुलिस कर्मी लगाए गए थे। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पुलिस द्वारा कराई गई। रामगंगा में स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य किया। इस दौरान कई जगह सुबह से सब्जी-पूड़ी तो कुछ जगह खीर पूड़ी, हलवा, चाय का वितरण किया गया। रामगंगा चौबारी घाट पर कई लोहों ने बच्चों का मुंडन संस्कार तो कुछ ने कर्णछेदन संस्कार कराया। इस दौरान बच्चों ने झूले व मेले का लुत्फ उठाया। महिलाओं ने भी जमकर खरीदारी की।

जाम खुलवाने में छूट गए पसीने

पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंची हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ से रामगंगा फ्लाईओवर के पास जाम लग गया। इसे खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की चार टीमों को लगना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद जाम खुल सका। गुलाबी सर्दी के समय जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस का पसीना छूट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें