Coronavirus से बचाव : बरेली के इस परिवार ने दिया संदेश, बिना भीड़भाड़ के होंगे दूल्हा-दुल्हन के फेरे
सबसे बड़ी हसरत होती है, बेटे-बेटी की ऐसी भव्य शादी करना जिसे दुनिया सालों याद करे। बेटे के सिर पर सेहरा और बेटी का कन्यादान, पिता के जीवन के वो पल हैं जिसे अमीर और गरीब, दोनों ही स्वर्णिम धागों से...
सबसे बड़ी हसरत होती है, बेटे-बेटी की ऐसी भव्य शादी करना जिसे दुनिया सालों याद करे। बेटे के सिर पर सेहरा और बेटी का कन्यादान, पिता के जीवन के वो पल हैं जिसे अमीर और गरीब, दोनों ही स्वर्णिम धागों से पिरोना चाहते हैं। पर, कभी-कभी देश और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी पड़ती है और कलेजे पर पत्थर रखकर उन सपनों को बिसरा देना होता है।
एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते निजी हितों को भूलना पड़ता है और इसमें जो खुशी मिलती है, उसे महसूस कर रहा है डा. अजय खन्ना और पूर्व डीजीसी क्रिमिनल राजेश यादव का परिवार। कोरोना वायरस को रोकने के लिए चल रहे अभियान में इस परिवार ने भी कदम से कदम मिलाते हुए भव्य समारोह को सादा लिबास पहनाने का सराहनीय फैसला लिया है।
शहर के प्रतिष्ठित खानदानों में एक है डा. अजय खन्ना का परिवार। उनके इकलौते बेटे समर्थ की शादी पूर्व डीजीसी क्रिमिनल राजेश यादव की बेटी इतिशा से हो रही है। राजेश यादव के पिता भी जज थे और शहर के कुलीनवर्ग में इस परिवार की गिनती होती है। समर्थ और इतिशा की शादी आगामी 22 मार्च को हो रही है। दोनों परिवारों ने इस शादी को भव्य बनाने के लिए कई माह से तैयारी की।
बरेली क्लब ग्राउंड बुक किया और सजावट का आर्डर भी दे दिया। दोनों परिवारों के कई रिश्तेदार ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका में रहते हैं और उन लोगों ने भी भारत आने के लिए टिकट बुक करा लिया। खुद दूल्हे समर्थ की बहन ऑस्ट्रेलिया में रहती है। दोनों परिवारों की तरफ से 400-500 परिवारों को आमंत्रण पत्र भी दे दिया गया जिसमें मंत्री, विधायक, डाक्टर, अधिकारी, कारोबारी शामिल हैं।
पर, इसी बीच चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस फैला जिसने कई देशों में महामारी का रूप ले लिया। देश में कई मरीज मिलने के बाद सरकार ने जागरूकता अभियान चलाया। और इसमें सबसे बड़ी सावधानी है, भीड़ से बचना, लोगों को इकट्ठा नहीं करना। एक तरफ जहां विदेश से आए कई लोग जांच कराने से बच रहे हैं, छिपकर भाग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, डा. अजय खन्ना और पूर्व डीजीसी राजेश यादव के परिवार ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझी। दोनों परिवार ने मिलकर तय किया, शादी में कोई भीड़ नहीं करेंगे।
कोरोना वायरस से बचाव सबकी जिम्मेदारी है, इसे पूरी तरह निभाया। जिन परिचितों को निमंत्रण भेजा जा चुका था, सभी को संदेश दिया जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कोई आयोजन नहीं हो रहा है और पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में सादे समारोह में शादी होगी। दोनों परिवारों के इस कदम की शहर में चर्चा भी है और लोग सराहना भी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।