मऊचंद पुर के अनाज गोदाम से हुई चोरी में तीन बंदी
---10 हजार पांच सौ और ट्रैक्टर बरामद
फरीदपुर, संवाददाता । उत्तर प्रदेश बड़ौदा ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के ताले काटकर बदमाशों ने लाखों का सामान,खाली-भरे 24 गैस सिलेंडर व 1.72 लाख का कैश चोरी कर लिया। केंद्र के संचालक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
फरीदपुर के ग्राम पचौमी निवासी सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम पचौमी में अड्डे पर ही उनकी छह दुकानें बनी हुई है। जिनमें से बाकी दुकानों को उन्होंने किराए पर दे रखा है। एक दुकान को वह खुद बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र व गैस एजेंसी की फ्रेंचाइजी चलाते है। सोमवार की रात सनोज अपनी दुकान को रोजाना की तरह बंद कर चले गए थे। मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे, उन्होंने दौड़ कर अंदर जाकर देखा तो अज्ञात चोरों ने लैपटॉप, फिटर मशीन, इन्वर्टर, बैटरी, मॉनीटर, कीबोर्ड, सौर ऊर्जा पैनल के साथ 7 भरे हुए गैस सिलेंडर व 17 खाली गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। बदमाशों ने दुकान में रखे 1.72 लाख रूपए नगद भी चोरी कर लिए। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने खाद व बीज की दो दुकानों को भी निशाना बनाया और उनके ताले तोड़े। लेकिन किसी कारणवश कोई सामान नहीं ले जा सके। पीड़ित ने मौके पर ही डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरबी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। बाद में सनोज ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
फोटो
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने निकाले रुपए
फतेहगंज पश्चिमी। गांव कुरतरा निवासी हीरालाल ने बताया कि मेरे पिता लेखराज का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र पुलिस चौकी के बराबर में है। 30 सितंबर को 11.00 बजे मेरे पिता ने आधार कार्ड से दो हजार रुपये अगूठा लगाकर निकाले थे। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने पिता के एकाउंट से पांच हजार रुपए निकाल लिए। मैसेज आने पर जालसाजी की जानकारी हुई। हीरालाल ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के साथ थाने में तहरीर दी है ।
आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी
फरीदपुर। फरीदपुर के सरकड़ा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सुमन देवी कार्यकत्री हैं। मंगलवार को सुमन देवी आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंची। देखा तो केंद्र में पंखे, बच्चों के खिलौने और बर्तन गायब थे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने चोरों के खिलाफ तहरीर दी।
नरखेड़ा में नगदी और जेवर चोरी
मीरगंज। शाही के गांव नरखेड़ा के सत्यपाल सोमवार की रात्रि में परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। रात्रि में चोर उनके घर में घुस गए। चोर मोबाइल एवं आलमारी में रखे 10000 रुपए व चांदी की पायजेब ले गए। मंगलवार की सुबह परिजन जागे तब उन्हें चोरी का पता चला। सत्यपाल ने चोरी की तहरीर शाही थाने में दी है।
मऊचंद पुर के अनाज गोदाम से हुई चोरी में तीन बंदी
10 हजार पांच सौ और ट्रैक्टर बरामद
आंवला। थानाक्षेत्र के गांव मऊचंदपुर में 25 सितम्बर की रात में आढ़ती के गोदाम में नकब लगाकर चोरी की गई थी। पुलिस ने तीन चोरों को बंदी बनाया है।
गांव खनगांवा श्याम के राजेश कुमार का मऊचंदपुर में अरिल नदी के पुल के पास गोदाम है। वह जय महालक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से अनाज की खरीद कर गोदाम में रखते हैं। गोदाम में अनाज के अलावा उनकी एक कार, ट्रैक्टर-ट्राली भी खड़ी रहती है। 25 सितम्बर की रात में चोर गोदाम की दीवार में नकब घुस आए और गोदाम का गेट काट दिया। गोदाम से 21 बोरा चावल, चार बोरा सरसों, 80 बोरा गेहूं ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले गए। साथ ही 15 हजार की नगदी भी चोरी कर ली। वहां खड़ी कार को पंचर कर दिया, बाद में रेलवे फाटक के पास ट्रैक्टर खड़ा मिल गया। पुलिस द्वारा चोरों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेवती मोड़ से तीन लोगों को मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे दबोच लिया। जिनके पास से एक एक ट्रैक्टर और उससे जुड़ा एक डनलप, बैटरी, मोबाइल फोन और 10 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुए हैं। चोरों ने अपना नाम सकलैन पुत्र अब्दुल जलील तथा अतीक पुत्र बजरुद्दीन निवासी नरौली, संभल, तेजवीर उर्फ पोगा पुत्र देशपाल निवासी सादातपुर नाचनी थाना इस्लामनगर बताया है। चोरों ने पुलिस को बताया कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से आए थे। सब्बल से दीवार को तोड़कर अंदर घुसे और गोदाम के ताले तोड़कर वहां से गेहूं, सरसों व चावल के कट्टे निकाल ले गए। चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली को रेवती मार्ग पर सड़क के किनारे खेत में खड़ा कर दिया और अपने ट्रैक्टर-ट्राली में चोरी का अनाज भरकर ले गए। बहजोई ले जाकर अनाज को बेच दिया। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। चोरों को पकड़ने में कोतवाल के अलावा उपनिरीक्षक संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल जाकिर अली, कांस्टेबल सुनील पवार, कांस्टेबल मिमेश, कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।