इज्जतनगर में काटा आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम
Bareily News - इज्जतनगर में चोरों ने आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम काटने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों की जागरूकता के कारण वे नकदी ले जाने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।...
हाफिजगंज। इज्जतनगर में चोरों ने आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम काट का दिया। मगर आसपास के लोगों के जाग जाने के कारण उसमें भरी नकदी ले जाने में नाकाम रहे। पुलिस और बैंक की टीम चोरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। इज्जतनगर के गांव मुड़िया अहमदनगर में आईसीआईसीआई बैंक के बराबर में एटीएम भी लगा है, जो 24 घंटे खुला रहता है। एटीएम के पास ही नरेश बेग की पंक्चर जोड़ने की दुकान भी है। बुधवार रात करीब तीन बजे दो चोरों ने पंक्चर की दुकान से औजार चोरी करके एटीएम की मशीन को तोड़ दिया। इसी दौरान खटखट की आवाज होने पर पड़ोस के घर में किराये पर रहने वाले होटल रेडिसन के कर्मचारी नरेश कुमार आर्य जाग गए। उन्होंने होटल के सिक्योरिटी स्टाफ को इसकी जानकारी दी तो कुछ ही देर में वहां से एक गाड़ी में भरकर कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद चोर वहां से भाग निकले।
पुलिस को सुबह दस बजे हुई जानकारी
इस घटना के बारे में इज्जतनगर पुलिस को रात में कोई जानकारी नहीं हुई। गुरुवार को सुबह करीब दस बजे पुलिस को जानकारी हुई तो इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आईसीआईसीआई बैंक की मुड़िया अहमदनगर शाखा के मैनेजर संजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
तोड़ दी बिल्डिंग की सारी लाइट
वारदात को आसानी से अंजाम देने के लिए चोरों ने एटीएम वाली बिल्डिंग की सारी लाइटें तोड़कर वहां अंधेरा कर दिया। एक सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा गया। पुलिस चोरों की जानकारी के एटीएम और आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।