गांव वालों के सीएससी पर होंगे वैक्सीन के पंजीकरण
गांव में कोरोना वैक्सीनेशन के पंजीकरण को लेकर आ रहीं मुश्किलों को प्रशासन ने दूर कर दिया है। दिव्यांग-अनपढ़, मजदूर और ग्रामीणों के टीकाकरण के लिए...
गांव में कोरोना वैक्सीनेशन के पंजीकरण को लेकर आ रहीं मुश्किलों को प्रशासन ने दूर कर दिया है। दिव्यांग-अनपढ़, मजदूर और ग्रामीणों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर नि:शुल्क किए जाएंगे। शासन के आदेश के बाद बुधवार को डीएम नितीश कुमार ने गांव और कस्बों की सभी सीएससी को टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अनुमति दे दी। सीएससी संचालक को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना होगा।
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार टीका है। ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। अनपढ़-मजदूर, दिव्यांग और काफी ग्रामीण पंजीकरण नहीं करा पा रहे थे। इस तरह की शिकायत लगातार शासन और प्रशासन को मिल रही थीं। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए शासन ने सीएससी के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने के आदेश दिए थे। बुधवार को सीएससी के जिला प्रबंधक को गांव और कस्बों में संचालित जनसेवा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए वैक्सीनेशन का पंजीकरण कराने के निर्देश डीएम ने दिए। पंजीकरण नि:शुल्क किया जाएगा। एडीएम प्रशासन वीके सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के पंजीकरण के साथ-साथ सीएससी पर शासकीय सेवाएं भी पहले की तरह संचालित की जाएंगी। ¸मॉस्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। सीएससी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना संचालक की जिम्मेदारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।