Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीThe issue of Divorce-Halala is echoing in the facts

तकरीरों में गूंज रहा तलाक-हलाला का मुद्दा

तीन तलाक और हलाला पर अब आलिम-ए-दीन जलसे में शरीयत कानून को आम करेंगे। करेंगी। उलेमा इस जलसों के जरिए मुस्लिम महिलाओं को दीन और शरीयत की रोशनी में इल्म दे रहे हैं। बड़े पैमाने पर जलसों की शुरूआत शहरों...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीSat, 4 Aug 2018 12:35 PM
share Share

तीन तलाक और हलाला पर अब आलिम-ए-दीन जलसे में शरीयत कानून को आम करेंगे। करेंगी। उलेमा इस जलसों के जरिए मुस्लिम महिलाओं को दीन और शरीयत की रोशनी में इल्म दे रहे हैं। बड़े पैमाने पर जलसों की शुरूआत शहरों से की जा रही है। आलिम जलसों के जरिए तीन तलाक से लेकर शरई मामले में रौशनी डाल रहे हैं।

दुनिया भर में बरेलवी मसलक के लाखों मुरीद हैं। हजारों की संख्या में मदरसे हैं जहां दीनी और दुनियावी तालीम दी जा रही है। तलाक मसले और मर्द-औरत के क्या फज्र हैं इसके बारे में बताया जा रहा है। दीनी मालूमात से नासमझ मुस्लिम महिलाओं को अब जलसों में होने वाली तकरीर के जरिए दीनी जानकारी दी जा रही है। बरेली मरकज से ऐसा पहली बार हो रहा है जब आलिम मुसलमानों को तीन तलाक और शरीयत के बारे में बता रहे हैं। जलसों की शुरुआत हो गई है। उलेमा-ए-दीन शहर-गांव में जाकर जलसे करके औरतों को तीन तलाक से लेकर उनके हुकूक (अधिकार) बता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें