बिहार के मजदूरों का खाने का संकट दूर कराया
Bareily News - लॉकडाउन में तमाम लोगों का काम छूट गया। जमा-पूंजी भी खत्म हो गई। सैकड़ों परिवारों के सामने सामने दवा और अन्य चीजों का संकट खड़ा हो गया। ऐसे लोगों की समस्याएं जानने के लिए हिन्दुस्तान की ओर से घंटी...
लॉकडाउन में तमाम लोगों का काम छूट गया। जमा-पूंजी भी खत्म हो गई। सैकड़ों परिवारों के सामने सामने दवा और अन्य चीजों का संकट खड़ा हो गया। ऐसे लोगों की समस्याएं जानने के लिए हिन्दुस्तान की ओर से घंटी बजाओ मुहिम शुरू की गई है। अभियान के तहत मंगलवार को हिन्दुस्तान की टीम ने शहर में कई क्षेत्रों में घंटी बजाकर लोगों की समस्याएं जानी। मारिया डे ग्रुप के चेयरमैन हाजी शकील कुरैशी के सहयोग से उन तक राशन व दवाएं पहुंचाई गई।
बिहार के छपरा जिले के रहने वाले 40 मजदूर यहां की विभिन्न फैक्ट्रियों में काम करते हैं। लॉकडाउन की वजह से यह सब लोग यहीं फंस गए। रोजगार छूटने के बाद अब इनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। राशन खत्म होने के बाद सामाजिक संगठनों की मदद पर ही ये लोग निर्भर हैं। मोहल्ले में जिस दिन खाना नहीं पहुंचता उस दिन इन्हें खाली पेट ही सोना पड़ता है।
गणेश नगर के छोटे लाल श्रीवास्तव ने बताया कि वह एक चाय कंपनी में काम करते हैं। लॉक डाउन की वजह से कंपनी ने काम पर आने से मना कर दिया। मार्च का वेतन भी नहीं दिया। वेतन न मिलने से उनके सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया।
----
मोहल्ले में चारों ओर गंदगी
बिहारीपुर निवासी आशुतोष शर्मा ने बताया कि मोहल्ले में चारों ओर गंदगी है। सेनिटाइजेशन भी नहीं कराया गया है। खुले में बिखरी पड़ी गंदगी से मोहल्ले में संक्रमण का खतरा है।
संजय नगर के रहने वाले शुभम शर्मा ने सोमवार को लॉक डाउन में दवाएं न मिलने की समस्या हिन्दुस्तान से साझा की थी। शिवम की समस्या जान मंगलवार को उनकी गर्भवती पत्नी तक दवाओं की मदद पहुंचाई गई। घंटी बजाओ मुहिम से दवाई मिलने पर शिवम ने अभियान की सराहना की।
घंटी बजाओ मुहिम के तहत मंगलवार को बिहारीपुर, संजय नगर,सिविल लाइंस, जोगी नवादा, नवादा शेखान आदि क्षेत्रों में घंटी बजा कर लोगों की समस्याएं जानी गई। इस दौरान राशन और खाने की कमी से जूझ रहे कई परिवारों तक खाने की मदद भी पहुंचाई गई। अभियान के तहत इन मोहल्लों में 500 पैकेट खाना बांटा गया।
हम बजायेंगे आपकी समस्याओं को लेकर घंटी
कॉल करें: 7248615917
लॉक डाउन में मजदूर वर्ग की दिक्कतें बढ़ी है। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में आपका अपना अखबार सजग प्रहरी के तौर पर खड़ा है। मुश्किल घड़ी में खाने और दवाओं की समस्या से जूझ रहे लोग हमारी हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। घंटी बजाओ मुहिम में उन सामाजिक संस्थाओं का भी स्वागत है जो सकारात्मक ऊर्जा के साथ हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।