जिस क्लीनिक में भर्ती था पिता उसकी के मेडिकल में लगाई सेंध
Bareily News - डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव के मेडिकल स्टोर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने घटना के आठ दिनों बाद खुलासा किया है। जिस लंग केयर सेंटर में युवक का इलाज चल रहा था। उसी के बदमाश बेटे ने दो...
डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव के मेडिकल स्टोर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने घटना के आठ दिनों बाद खुलासा किया है। जिस लंग केयर सेंटर में युवक का इलाज चल रहा था। उसी के बदमाश बेटे ने दो साथियों संग मिलकर चोरी की थी। पुलिस ने उसके दो साथियों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस ने कैश भी बरामद किया है। दोनों को जेल भेज दिया।
कानून गोयान मेकनेयर रोड निवासी रितेश मोहन गुप्ता सचिव है। उनके घर के पास स्थित रजत लंग केयर सेंटर में उनका मेडिकोज रामा नाम से है। सात जुलाई को अज्ञात चोरों ने दो लाख की चोरी की थी। मंगलवार देर रात गश्त के दौरान प्रेमनगर पुलिस को मुखबिर ने गांधीपुरम स्थित बंद पड़ी रेलवे लाइन में चोरों की सूचना दी। पुलिस ने सुर्खा होली चौक निवासी हबीब उर्फ डैनी व सुभाषनगर के सराय जंक्शन माल गोदाम रोड निवासी रईस उर्फ खटमल को दो तमंचे समेत दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी साबिर बारादरी के ईंट पजाया चौराहे के पास रहता है। उसके पिता को लंग की दिक्क्त है। उनका रजत लंग केयर में इलाज चल रहा था। पैसों की तंगी से पिता का इलाज कराने में परेशानी आ रही थी। साबिर ने दोनों साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बताई। कई दिनों तक मेडिकल स्टोर की रेकी भी की। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मेडिकल स्टोर का डाटा अपने कब्जे में लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो साबिर की भूमिका संदिग्ध नजर आई। चोरी के बाद उसने दोनों साथियों को 25-25 हजार रुपये भी दिये। पुलिस ने दोनों बदमाशों की निशान देही पर 33520 रुपये बरामद किये है। ताले तोड़ने में इस्तेमाल होने वाला सब्बल भी बरामद कर लिया है। रईस व हबीब को जेल भेजने के बाद पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।