Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीThe disaster has eaten the crop the work in Corona has stopped how to repay the loan

आपदा खा गई फसल, कोरोना में छिना काम, कैसे चुकाऊं कर्ज

पहले बारिश-ओलावृष्टि और अब कोरोना के कहर ने गरीब किसानों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। किसान छोटे-छोटे कर्ज भी चुकाने की हालत में नहीं हैं। आपदा और कोरोना के सताए तहसील सदर के गांव सैनया रानी मेवा कुंवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 22 June 2020 08:45 PM
share Share

पहले बारिश-ओलावृष्टि और अब कोरोना के कहर ने गरीब किसानों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। किसान छोटे-छोटे कर्ज भी चुकाने की हालत में नहीं हैं। आपदा और कोरोना के सताए तहसील सदर के गांव सैनया रानी मेवा कुंवर गांव के किसान ने एसडीम को दर्द सुनाया। किसान ने 36 हजार रुपये की वसूली के लिए प्रताड़ित न करने की गुहार लगाई। एसडीएम ने कर्ज जमा करने के लिए समय दिलवाने का भरोसा दिया।

सनैया रानी मेवा कुंवर गांव के सरवर खां ने जौहरपुर साधन सहकारी समिति से 36 हजार का कर्ज लिया था। सरवर ने बताया कि इस साल ओलावृष्टि और बारिश से फसल बर्बाद हो गई। कोरोना ने मजदूरी भी छीन ली। पूरा परिवार अवसाद में है। बेटा और बेटी मानसिक बीमार हो गए। सोसाइटी का सचिव कर्ज चुकाने के लिए दवाब बना रहा है। आरसी जारी करा दी। रोजाना फोन करके जेल भेजने की धमकी देता है। सरवर ने कहा कि मैं कर्ज देने को तैयार हूं। हालात सामान्य होते ही कर्ज जमा कर दूंगा। एसडीएम ईशान प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परेशान किसान को मोहलत देने का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें