Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीThe death of a laborer fell from the crowded Janseva Express

खचाखच भरी जनसेवा एक्सप्रेस से गिरकर मजदूर की मौत

मजदूरी करने के लिए परिवार के साथ आंवला जा रहा एक मजदूर ट्रेन से कट गया। वह कोच के दरवाजे पर बैठा था। झटका लगते ही वह नीचे आकर गिरा। मौके पर ही उसने दम तोड़...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीFri, 7 Sep 2018 01:50 AM
share Share

मजदूरी करने के लिए परिवार के साथ आंवला जा रहा एक मजदूर ट्रेन से कट गया। वह कोच के दरवाजे पर बैठा था। झटका लगते ही वह नीचे आकर गिरा। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

बिहार के कटिहार के गुरबाजार के जयंती पवई के मिथुन कुमार शाह (36) परिवार के रंजीत, कुंदन लाल, चंदन के साथ जनसेवा एक्सप्रेस से आंवला जा रहा था। खचाखच यात्रियों से भरी ट्रेन की जनरल बोगी में गर्मी लगने के बाद मिथुन ट्रेन के दरवाजे पर बैठ गया। परिवार के लोगों ने उसे मना किया लेकिन गर्मी में बेचैन हो रहे मिथुन ने उनकी बात टाल दी। पंचोमी गांव के पास झटका लगते ही मिथुन ट्रैक पर जा गिरा। परिवार के लोगों ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक मिथुन की मौत हो चुकी थी। बरेली में ट्रेन रुकने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मिथुन का शव पोस्टमार्टम को भेजा। मिथुन के दो मासूम बच्चे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें