स्कूल से लौट रही 9वीं की छात्रा को शोहदों ने छेड़ा, पीटा
Bareily News - मीरगंज के स्कूल से सहेलियों के साथ घर जा रही कक्षा नौ की छात्रा को शोहदों ने सरेराह पकड़कर छेड़छाड़ की। छात्रा ने विरोध किया तो उससे मारपीट की। छात्रा ने शोर मचाया तो भीड़ जुटने लगी, इस पर शोहदे धमकी...
मीरगंज के स्कूल से सहेलियों के साथ घर जा रही कक्षा नौ की छात्रा को शोहदों ने सरेराह पकड़कर छेड़छाड़ की। छात्रा ने विरोध किया तो उससे मारपीट की। छात्रा ने शोर मचाया तो भीड़ जुटने लगी, इस पर शोहदे धमकी देकर भाग गए।
तहसील क्षेत्र के एक गांव की कक्षा नौ की छात्रा बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद सहेलियों संग घर लौट रही थी। गांव सेवा ज्वालापुर के पास बैठे गांव के तीन युवकों ने छात्रा को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे। उसके साथ जा रही सहेलियां घबरा गईं और वे खुद भी बचने को दौड़ने लगीं। छात्रा ने विरोध के साथ-साथ शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव के लोग उधर आने लगे। शोहदों ने इसके बाद जान से मारने की धमकी दी और भाग गए।
छात्रा रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। पिता छात्रा को साथ लेकर शाम को शाही थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। सूचना पर सीओ भी पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की तलाश जारी है, वे अपने घर से भागे हुए हैं।
बता दें कि एक साल पहले भी इसी तरह किशोरी के ही गांव की छात्राओं से सेवा ज्वालापुर के कुछ शोहदों ने छेड़छाड़ की घटनाएं अंजाम दी थीं। पुलिस की सख्ती न होने से शोहदों के हौसले बुलंद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।