Tenant and Landlord Clash Over Shop Eviction in Town दुकान खाली कराने को लेकर हंगामा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTenant and Landlord Clash Over Shop Eviction in Town

दुकान खाली कराने को लेकर हंगामा

Bareily News - कस्बे में दिवना रोड पर एक दुकान को खाली कराने को लेकर किरायेदार और मालिक में विवाद हुआ। मालिक ने सामान बाहर फेंक दिया, जबकि किरायेदार की पत्नी ने तोड़फोड़ का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उनका 15 वर्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 19 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
दुकान खाली कराने को लेकर हंगामा

कस्बे में दिवना रोड पर स्थित दुकान को खाली कराने को लेकर किरायेदार एवं मालिक में रविवार को विवाद हो गया। मालिक ने दुकान का सारा सामान बाहर निकाल दिया। किरायेदार की पत्नी फरमीदा का आरोप है कि कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर सामान निकालकर सड़क पर फेंक दिया। उसके पुत्र का मुंह दबाने से वह बेहोश हो गया। उसकी 15 वर्षों से दुकान है और मामला कोर्ट में चल रहा है। दूसरे पक्ष ने बताया कि किरायेदार दुकान पर कब्जा करने की फिराक में है। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि महिला का पति दुकान में किरायेदार है।

मालिक ने दुकान खाली करने को कहा, लेकिन वह दुकान खाली नहीं कर रहा। उसने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। इस मामले में महिलाओं में कहासुनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।