Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTeen Girl Molested and Threatened After Filing Statement at SP Office in Mirganj

किशोरी से छेड़छांड़ कर गला दबाकर मारने की कोशिश

Bareily News - मीरगंज, एसपी कार्यालय में बयान दर्ज कराकर लौट रही किशोरी से रास्ते में कुछ लोगों ने छेड़छांड़ की। विरोध करने पर गला दबाकर मारने का प्रयास किया। किशोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 19 Nov 2024 02:07 AM
share Share
Follow Us on

मीरगंज। एसपी कार्यालय में बयान दर्ज कराकर लौट रही किशोरी से रास्ते में कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की। विरोध पर गला दबाकर मारने का प्रयास किया। किशोरी के पिता ने शिकायत एडीजी से कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पैगानगरी की किशोरी गत दिनों एसपी कार्यालय में बयान दर्ज कराकर शाम को घर लौट रही थी। किशोरी के पिता का आरोप है कि रास्ते में घात लगाए गांव के कुछ लोगों ने मुकदमा वापस लेने को धमकी दी। समझौते का दवाब बनाया। मना करने पर गाली गलौज कर किशोरी से छेड़छाड़ की। गला दबाकर मारने का प्रयास किया। आरोपियों ने तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी दी। पिता ने कार्रवाई न होने पर एडीजी से शिकायत की है। एसओ सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि दो दिन पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था। जांच में आरोप पुष्ट नहीं हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें