निजी अस्पताल में हुए इलाज से किशोर की हुई मौत, परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ दी तहरीर
कपूरपुर के बुखार पीड़ित किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कर लिया। अस्पताल में हुए इलाज से किशोर की हालत बिगड़ गई। बरेली ले जाते समय किशोर की मौत हो...
कपूरपुर के बुखार पीड़ित किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कर लिया। अस्पताल में हुए इलाज से किशोर की हालत बिगड़ गई। बरेली ले जाते समय किशोर की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। अवैध रूप से कस्बा में चल रहे अस्पतालों में कई लोगों की मौत हो चुकी है।
गांव कपूरपुर के किशोर प्रवीन सिंह को गत सात मार्च की रात में बुखार हो गया। पिता और मां आठ मार्च को टेंपो से किशोर को मीरगंज ले गए। परिजनों ने प्रवीन को कस्बा के एक निजी अस्पताल में दिखाया। चिकित्सक ने किशोर को अस्पताल में भर्ती कर लिया। इलाज से किशोर की हालत बिगड़ गई। परिजनों के शिकायत करने पर चिकित्सक ने किशोर को डिस्चार्ज कर दिया। बरेली ले जाते समय रास्ते में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
मृतक के पिता राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को थाने पहुंच कर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पिता ने बताया वे पुत्र को दवा दिलाने चिकित्सक के पास ले गए थे। चिकित्सक ने उसको भर्ती कर इंजेक्शन लगाकर ग्लूकोज चढ़ाना शुरू कर दिया। हालत बिगड़ने पर हमने डाक्टर से कहा कि पसीना क्यों आ रहा है। हमें अस्पताल से नहीं जाने दे रहे थे। हमारी पत्नी ने विरोध किया तो बरेली ले जाने को कहने लगे। हमारे पुत्र की मौत डाक्टर के लापरवाही से किए इलाज से हुई है। अस्पताल संचालक ने आरोपों से इंकार किया है।
उल्लेखनीय है इन दिनों कस्बा में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल चर्चा में हैं। गत दिनों एक अस्पताल में प्रसूता का आपरेशन कर दिया। जिससे महिला और उसके नवजात पुत्र की मौत हो गई। एक चर्चित अस्पताल में गत दिनों समसपुर की लड़की, तातारपुर, बहादुरपुर के युवकों की मौत हो चुकी हैं। हल्दी कलां के हंसिया लगने से घायल ग्रामीण की मौत मीरगंज के निजी अस्पताल में हुई थी।
कपूरपुर में बुखार पीड़ित किशोर की मौत की किसी ने शिकायत स्वास्थ्य विभाग से नहीं की है। शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग जांच कर कार्रवाई करेगा।
डा. अमित कुमार पंवार चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।