त्रिवेणी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला किशोर आरपीएफ की हिरासत में
Bareily News - बरेली में त्रिवेणी एक्सप्रेस पर एक किशोर ने खेल-खेल में पत्थर फेंका, जिससे कोच की खिड़की टूट गई। आरपीएफ ने किशोर को हिरासत में लिया और उसके माता-पिता को बुलाकर काउंसलिंग कराई। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा...
बरेली। शक्तिनगर से टनकपुर जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस पर बुधवार की शाम रसुइया स्टेशन के पास एक किशोर ने पत्थर मार दिया। जिससे कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। गुरुवार को आरपीएफ की टीम ने आरोपी किशोर को तलाश लिया। उसे हिरासत में लिया गया है। किशोर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर गांव में रहता है। उसके मां बाप को बुलवाकर काउंसलिंग कराई गई। जिससे वह इस तरह का पुनः आराध ने करे। किशोर बोला, उसने खेल खेल में पत्थर फेंका, जो ट्रेन कोच की खिड़की पर लगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी का कहना है, त्रिवेणी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 14 साल का एक किशोर हिरासत में लिया गया है। उसने ही खेल-खेल में पत्थर मार दिया था। काउंसलिंग कराई गई है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।