Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTeachers show crappy movies girls go to school

गंदी फिल्मे दिखाता है टीचर, बच्चियों का स्कूल जाना बंद

Bareily News - फरीदपुर में हुए समाधान दिवस में अफसर तब चौंक गए जब करीब दर्जन भर अभिभावक शिकायत लेकर पहुंचे कि पूर्वमाध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक बच्चों को गंदी फिल्मे दिखाता है। इस वजह से उन्होंने अपनी बेटियों को...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीWed, 6 Feb 2019 02:01 AM
share Share
Follow Us on

फरीदपुर में हुए समाधान दिवस में अफसर तब चौंक गए जब करीब दर्जन भर अभिभावक शिकायत लेकर पहुंचे कि पूर्वमाध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक बच्चों को गंदी फिल्मे दिखाता है। इस वजह से उन्होंने अपनी बेटियों को स्कूल छुड़वाकर घर बैठा लिया है। एडीएम ई ने डीआईओएस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 

एसडीएम सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस था। एडीएम ई आरएस द्विवेदी शिकायतें सुन रहे थे कि बुखारा रोड के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष और महिला ग्राम प्रधान के साथ तमाम अभिभावक पहुंचे और शिक्षक की करतूत बताई। उन्होंने बताया कि स्कूल का टीचर कई दिनों से मोबाइल पर बच्चों को गंदी फिल्मे दिखा रहा था इसकी जब छात्राओं ने अपने घर में शिकायत की तो परिजनों ने उनका स्कूल छुड़वाकर घर बैठा लिया। बताया कि इससे पहले बच्चों ने इसका विरोध किया था तो टीचर ने पिटाई की थी। अभिभावक एक फरवरी को एसएमसी अध्यक्ष के साथ स्कूल में टीचर की हरकतों का विरोध करने पहुंचे तो टीचर चाकू से हमला करने दौड़ा था। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद एडीएम ने तत्काल डीआईओएस को जांच करके आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें