Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTeacher Shumaila Khan Dismissed for Fake Residency Certificate in Uttar Pradesh

पाकिस्तान की नागरिकता छुपाकर टीचर बनी महिला बर्खास्त, रिपोर्ट दर्ज

Bareily News - पाकिस्तान की नागरिकता छुपाकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षिका शुमायला खान को बर्खास्त कर दिया गया है। वह 2015 से प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में तैनात थी। जांच में पुष्टि हुई कि उसने गलत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान की नागरिकता छुपाकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर टीचर बनी शुमायला खान उर्फ फुरकाना को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त शिक्षिका के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। रामपुर की रहने वाली शुमायला वर्ष 2015 से फतेहगंज पश्चिमी के प्राइमरी स्कूल माधौपुर में तैनात थी। दो वर्ष पहले हिन्दुस्तान ने इस प्रकरण का खुलासा किया था। फतेहगंज पश्चिमी के खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि शुमायला खान ने कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक अध्यापक की नियुक्ति प्राप्त की थी। बरेली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 6 नवंबर 2015 को रामपुर के बजरोही टोला में रहने वाली शुमायला की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में की थी। उस वक्त काउंसलिंग के समय उप जिलाधिकारी सदर रामपुर से जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था। संबंधित शैक्षिक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया। नियुक्ति के समय प्रस्तुत निवास प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए बीएसए कार्यालय बरेली ने लगातार कई पत्र एसडीएम रामपुर को भेजे। शुमायला का ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र और पूर्ण निवास प्रमाण पत्र के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई।

सात अगस्त 2024 को एसडीएम सदर रामपुर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुमायला खान उर्फ फुरकाना पाकिस्तानी नागरिक है। उसने वर्ष 2012 में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में निवास करते हुए तथ्यों को छुपाकर सामान्य निवास प्रमाण पत्र जारी करवा लिया था जोकि त्रुटि पूर्ण है। इस प्रमाण पत्र को निरस्त किया जाता है। इस रिपोर्ट के आधार पर शुमायला खान को 3 अक्टूबर 2024 को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय जनक जागीर में अटैच कर दिया गया। फिर अग्रिम जांच के बाद बर्खास्त करते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी गई। कूटरचित निवास प्रमाण पत्र पाए जाने और कूटरचित तरीके से नियुक्ति प्राप्त करने के अपराध में शुमायला पर खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें