Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTeacher Returns Home Amidst Wife s Suicide Threat Video Suffers from Depression

अवसाद से घिरे शिक्षक पुष्पेंद्र ने खुद को घर में किया कैद

Bareily News - पत्नी जयश्री के आत्मदाह की धमकी देने वाले वीडियो के बाद शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार घर लौट आए हैं। हालांकि, वह अपने परिवार के व्यवहार से आहत हैं और अवसाद में हैं। घर लौटने के बाद से वह बाहर नहीं निकले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 22 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
अवसाद से घिरे शिक्षक पुष्पेंद्र ने खुद को घर में किया कैद

पत्नी द्वारा आत्मदाह की धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार घर लौट आए हैं लेकिन अपनों के व्यवहार को लेकर वह काफी आहत हैं। इसी अवसाद के चलते शनिवार रात घर लौटने के बाद भी वह बाहर नहीं निकले और खुद को घर में कैद कर रखा है। बता दें कि इज्जतनगर में त्रिलोक विहार निवासी शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार पांच अप्रैल की शाम मोबाइल व अन्य पहचान पत्र घर में ही छोड़कर कहीं चले गए। कुछ सुराग न लगने पर उनकी पत्नी जयश्री ने थाना इज्जतनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्हें तलाशने के लिए पत्नी जयश्री और बच्चे सोशल मीडिया पर लगातार भावुक पोस्ट कर रहे थे। शनिवार को जयश्री ने एक अन्य वीडियो वायरल कर 24 घंटे में पति की वापसी न होने पर बच्चों समेत आत्मदाह की धमकी दी तो देर रात पुष्पेंद्र खुद ही घर पहुंच गए। हालांकि घर लौटने के बाद भी वह काफी अवसाद में हैं। उनकी पत्नी जयश्री ने बताया कि घर लौटने के बाद वह अब तक बाहर नहीं निकले हैं और खुद को घर में ही कैद कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें