Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTeacher Assaults Student Over Refusal to Attend Tuition Police Report Filed

ट्यूशन पढ़ने से इनकार पर शिक्षिका ने छात्रा को पीटा

Bareily News - इंडो पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ने एक छात्रा की पिटाई की, क्योंकि उसने ट्यूशन पढ़ने से मना किया। छात्रा के पिता ने स्कूल में शिकायत की, लेकिन प्रिंसिपल और शिक्षिका ने अभद्रता की। इस मामले में प्रिंसिपल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
ट्यूशन पढ़ने से इनकार पर शिक्षिका ने छात्रा को पीटा

ट्यूशन पढ़ने से मना करने पर इंडो पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ने छात्रा की पिटाई की, जिससे उसे कान में दर्द होने लगा। छात्रा के पिता ने स्कूल में शिकायत की तो उनसे अभद्रता की गई। इस मामले में प्रिंसिपल समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिथरी चैनपुर के गांव सैदपुर खजुरिया में रहने वाले अकरम की नौ वर्षीय बेटी माहिरा इंडो पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच की छात्रा है। आरोप है कि स्कूल की शिक्षिका सबनूर बच्चों पर ट्यूशन का दबाव बनाती है और न पढ़ने पर आक्रोशित होकर मारपीट करती है। बुधवार को सबनूर ने उनकी बेटी से मारपीट की, जिससे उसके कान में तेज दर्द होने लगा। माहिरा ने घर आकर जानकारी दी तो अगले दिन वह स्कूल गए। उन्होंने प्रिंसिपल जुल्फिकार और उनकी पत्नी साहनी से सबनूर की शिकायत की तो वे लोग आक्रोशित हो गए और गालीगलौज व मारपीट की। उन्होंने बेटी की टीसी मांगी तो आरोपियों ने धक्के देकर स्कूल से निकाल दिया। अकरम की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें