शिक्षिका ने दो पैन कार्ड बनवाकर लिया करोड़ों का लोन
एमबी इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने फर्जी दस्तावेज और दो पैन कार्ड के माध्यम से करोड़ों रुपये का लोन लिया है। शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है। शिक्षिका ने दो बैंकों से 24.32 लाख रुपये का लोन लिया और 28...
एमबी इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने फर्जी दस्तावेज और दो पैन कार्ड के जरिये करोड़ों रुपये का लोन लिया है। इस मामले में शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है। बदायूं निवासी शिकायतकर्ता का आरोप है कि एमबी इंटर कॉलेज की शिक्षिका अगस्त 2005 से एमबी इंटर कॉलेज में कार्यरत है। शिक्षिका ने दो पैन कार्ड बनवाकर दो अलग-अलग बैंक से 24.32 लाख रुपये का लोन ले रखा है। इसका सबूत उसका बैंक खाता है, जिससे दोनों लोन की ईएमआई जमा हो रही है। इसके अलावा उसने अपने नियुक्तिपत्र में हेराफेरी करके 20 लाख रुपये का लोन लिया। यह भी जानकारी में आया है कि उसने दोनों पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सवा दो करोड़ रुपये से ज्यादा के 28 लोन ले रखे हैं। इसको लेकर शिक्षिका के लोन, बचत एवं अन्य बैंक खातों की जांच करके कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ ही इन दस्तावेजों की प्रति और शिक्षिका का सिविल स्कोर भी लगाया है। इस पूरे मामले की जांच राजकीय हाईस्कूल इनायतपुर, भुता के प्रधानाचार्य को दी गई है।
शिक्षिका पर लगाए गए आरोपों के संबंध में जांच चल रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
- मनोज कुमार, प्रधानाचार्य, एमबी इंटर कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।