Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीTanker coming to Bareilly with oxygen sent to Lucknow

ऑक्सीजन लेकर बरेली आ रहा टैंकर लखनऊ भेजा

कोरोना के संक्रमण ने ऑक्सीजन की मांग में कई गुना इजाफा कर दिया है। लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में जीवन दायनी ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है। रविवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 20 April 2021 03:11 AM
share Share

कोरोना के संक्रमण ने ऑक्सीजन की मांग में कई गुना इजाफा कर दिया है। लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में जीवन दायनी ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है। रविवार को गाजियाबाद से ऑक्सीजन का रॉ मटेरियल लेकर आ रहा टैंकर को बड़े अफसरों ने लखनऊ भेज दिया। बरेली के ड्रग विभाग के अफसरों ने दोबारा हेडक्वार्टर ऑक्सीजन की मांग भेजी। सोमवार को 11 टन ऑक्सीजन का रॉ मटेरियल बरेली पहुंच गया। प्लांट के जरिए मरीजों के लिए ऑक्सीजन तैयार की जाएगी।

बरेली के ऑक्सीजन प्लांट के लिए रॉ मटेरियल फिलहाल गाजियाबाद से आ रहा है। रविवार को एक टैंकर रॉ मटेरियल लेकर गाजियाबाद से बरेली के लिए चला। जो मिलक (रामपुर) से लापता हो गया। बरेली के अफसरों ने किसी तरह टैंकर कर लोकेशन का पता किया। तब लखनऊ पहुंचने की जानकारी हुई। शासन के एक बड़े अफसर के निर्देश पर टैंकर लखनऊ भेजा गया था। रविवार रात को ड्रग विभाग के अधिकारियों ने 11 टन ऑक्सीजन की डिमांड भेज दी। सोमवार को ऑक्सीजन का रॉ मटेरियल बरेली पहुंच गया। ऑक्सीजन प्लांट को जरूरत के मुताबिक कच्चा मटेरियल सप्लाई कर दिया गया।

--

बरेली में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। सभी प्लांट को रॉ मटेरियल मुहैया करा दिया गया है। मांग से कहीं अधिक आपूर्ति हमारे पास मौजूद हैं। हम स्थिति को देखते हुए लगातार हेडक्वार्टर को डिमांड भेज रहे हैं। हमें कच्चे माल की सप्लाई मिल रही है।- संजय कुमार, सहायक आयुक्त ड्रग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें