खैलम में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
Bareily News - अलीगंज में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके वालों की मांग पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। महिला के पति ने बताया कि उसे निमोनिया हुआ था। जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची और आगे की...

अलीगंज। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों की मांग पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना देवरनिया के सिंगथरा की कहकशां का निकाह दो साल पहले गांव खैलम देहा जहांगीर के गौस मोहम्मद के साथ हुआ था। उसे एक बच्ची भी है। पति ने बताया कि कहकशां को निमोनिया हो गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मौत का कारण जानने के लिए महिला के शव के पोस्टमार्टम की मांग की। मौके पर सीओ नितिन कुमार तथा एसडीएम एन राम के साथ फोरेंसिक टीम जांच को पहुंची।
इंस्पेक्टर राजित राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।