सस्पेंड एसओ का खेल, हत्या को बना दिया गैर इरादतन
Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी में निलंबित एसओ राजेश बाबू मिश्रा ने हत्या के मामले को गैर इरादतन हत्या में बदल दिया। आरोप है कि आरोपी अलीमुद्दीन ने नन्हें लाल को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस...
पिछले दिनों वार्षिक निरीक्षण के दौरान निलंबित किए गए फतेहगंज पश्चिमी के एसओ राजेश बाबू ने मिश्रा ने जाते-जाते बड़ा खेल कर दिया। समुदाय विशेष के आरोपी द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर की गई हत्या के मामले को सेटिंग करके गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। यह घटना 23 अक्तूबर 2024 की है। फतेहगंज पश्चिमी के गांव रसूला चौधरी निवासी 35 वर्षीय नन्हे लाल गांव के ही होरीलाल की दुकान के सामने बेंच पर बैठे थे। उसी दौरान गांव में रहने वाला अलीमुद्दीन ट्रैक्टर लेकर आ गया और नन्हें लाल को टक्कर मारकर गिराने के बाद पहिये से सिर कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। इस मामले में नन्हें के छोटे भाई महेंद्र पाल ने आरोपी के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा कर रहे थे, जिसे पिछले दिनों वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी अनुराग आर्य ने सस्पेंड कर दिया। मगर राजेश बाबू मिश्रा ने सस्पेंड होने से पहले ही हत्या के इस मामले को गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया।
गांव में था तनाव, तैनात हुई थी पीएसी
गांव में नन्हें का घर मिश्रित आबादी के बीच है। मामला दो समुदाय का होने के कारण गांव रसूला चौधरी में तनाव का माहौल बन गया। थाना पुलिस ने इस घटना को हादसा बताया कि लेकिन परिजन के साक्ष्य और आरोपों के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने इस मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पुलिस और पीएसी भी तैनात की गई थी।
छह महीने से चल रही थी रंजिश
इस मामले में मृतक के छोटे भाई महेंद्र पाल ने पुलिस बताया कि अलीमुद्दीन गांव में खड़ंजे पर बहुत तेज ट्रैक्टर दौड़ाता था। करीब छह महीने पहले उनके भाई नन्हे लाल ने रास्ते पर बच्चे खेलने की बात कहते हुए उससे ट्रैक्टर धीरे चलाने को कहा था। इस पर दोनों में झगड़ा हुआ और अलीमुद्दीन ने उनके भाई को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की धमकी दी थी। इसी रंजिश के चलते उसने नन्हेलाल को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला।
एसएसपी ने पकड़ा खेल, फिर हत्या में तरमीम हुआ मुकदमा
एसओ राजेश बाबू मिश्रा इस मुकदमे में खेल करने के बाद सस्पेंड होकर चला गया। मगर चर्चित मामला होने के कारण एसएसपी अनुराग आर्य को इसकी जानकारी मिल गई। इस पर उन्होंने मौजूदा इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद उन्होंने गैर इरादतन हत्या में तरमीम किए गए मुकदमे को फिर से हत्या में तरमीम करा दिया। साथ ही एसओ राजेश बाबू मिश्रा के खिलाफ जांच भी शुरू करा दी है।
वर्जन
निलंबित एसओ राजेश बाबू मिश्रा ने हत्या के मुकदमे को गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया था। मामला संज्ञान में आने पर मुकदमे में दोबारा हत्या की धारा बढ़वाई गई है। साथ ही उसकी सत्यनिष्ठा की जांच भी शुरू कराई है। रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- अनुराग आर्य, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।