Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSuspended Inspector Ramsevak Faces Arrest After Bribery Scandal Involving Smack Dealers

छोड़े गए दोनों तस्कर नामजद, इंस्पेक्टर की होगी गिरफ्तारी

Bareily News - फरीदपुर के निलंबित इंस्पेक्टर रामसेवक की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू हो गई है। उन्होंने रिश्वत लेकर स्मैक तस्करों को छोड़ दिया था। मामला सामने आने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। अब हाईकोर्ट से मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 2 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

फरीदपुर। रिश्वत लेकर स्मैक तस्करों को छोड़ने वाले फरीदपुर के निलंबित इंस्पेक्टर रामसेवक को हाईकोर्ट से मिली मोहलत खत्म होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी है। वहीं, थाने से छोड़े गए दोनों स्मैक तस्करों को भी विवेचक सीओ नितिन कुमार ने मुकदमे में नामजद कर दिया है। फरीदपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रामसेवक ने 20 अगस्त की रात स्मैक तस्कर आलम, नियाज अहमद और अशनूर को हिरासत में लिया था। रात में इंस्पेक्टर सात लाख रुपये लेकर आलम और नियाज को छोड़ दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर 21 अगस्त को एसपी सिटी मानुष पारीक ने थाने में छापा मारा तो इंस्पेक्टर सरकारी पिस्टल व दस कारतूस लेकर फरार हो गया। तलाशी में उसके कमरे से 9.84 लाख रुपये बरामद हुए। इस मामले में इंस्पेक्टर रामसेवक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और पिस्टल गबन के दो मुकदमे दर्ज कराए गए। एसएसपी ने इंस्पेक्टर रामसेवक को सस्पेंड कर उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए लेकिन वह हाईकोर्ट चला गया, जहां से उसकी गिरफ्तारी पर 60 दिन की रोक लगा दी गई। यह समय अब पूरा हो चुका है और अब कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।

छोड़े गए आरोपियों को दिए गए नोटिस

मुकदमे की विवेचना सीओ हाईवे नितिन कुमार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि थाने से छोड़े गए दोनों आरोपी आलम और नियाज को मुकदमे में नामजद कर दिया गया है। दोनों को नोटिस तामील करा दिया गया है। इंस्पेक्टर के स्टे का समय भी खत्म हो गया है, जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें