Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSuspended Inspector Arrested for Taking Bribe and Releasing Smack Traffickers in Faridpur

इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी को सात सदस्यीय टीम गठित

फरीदपुर के निलंबित इंस्पेक्टर रामसेवक को रिश्वत लेकर स्मैक तस्करों को छोड़ने के मामले में गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने सात सदस्यीय टीम बनाई है। इंस्पेक्टर ने 21 अगस्त को दो तस्करों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 1 Sep 2024 07:12 PM
share Share

रिश्वत लेकर स्मैक तस्करों को छोड़ने के मामले में फरीदपुर के निलंबित इंस्पेक्टर रामसेवक की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ हाईवे के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित की है। गौरतलब है कि फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर रामसेवक के कहने पर 21 अगस्त की रात नवदिया अशोक गांव के स्मैक तस्कर आलम, नियाज अहमद और अशनूर को गिरफ्तार किया गया था। साठगांठ के बाद इंस्पेक्टर ने सात लाख रुपये की रिश्वत लेकर दो तस्कर आलम और नियाज को थाने से छोड़ दिया। मामला एसएसपी अनुराग आर्य तक पहुंचा तो अगले दिन एसपी साउथ मानुष पारीक और सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने थाने में छापा मार दिया। इंस्पेक्टर तो फरार हो गया, लेकिन ऑफिस स्थित उसके कमरे से करीब दस लाख रुपये बरामद हुए। इस मामले में फरार इंस्पेक्टर रामसेवक को सस्पेंड कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया। जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर थाने की सरकारी पिस्टल, मैगजीन और दस कारतूस भी अपने साथ ले गया था। इसको लेकर शुक्रवार को थाना फरीदपुर में हेड मोहर्रिर राम बहादुर की ओर से गबन की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें