Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSurvey of Eligible Poor Under Pradhan Mantri Awas Yojana in Bareilly

अफसरों ने गांव में जिओ टैग किए गरीबों के आवास

Bareily News - प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र गरीबों का सर्वे बरेली में किया जा रहा है। 477 सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं। सीडीओ ने ग्रामीणों को जागरूक किया और आवास विहीन गरीबों से आवेदन करने की अपील की। महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ से छूटे पात्र गरीबों का सर्वे किया जा रहा है। पात्र गरीबों की आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए बरेली में 477 सर्वेयर तैनात किए गए हैं। शनिवार को भोजीपुरा के गांव घंघोरा-घंघोरी गांव में सीडीओ जग प्रवेश और पीडी डीआरडीए ने सर्वे ने किया। पात्र लाभार्थी शीरी फातिमा के आवास को भी देखा। जिओ टैग भी किया गया। जिन गरीबों को आवास नहीं मिले हैं उनका ग्राम पंचायत वार रजिस्टर तैयार किया है। रजिस्टर का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। महिलाओं को अधिक से अधिक आवास आवंटित करने को कहा है। शासन के आदेश पर ग्राम्य विकास विभाग ने अलग-अलग 16 विभागों के 477 सर्वेयर नियुक्त किए गए। सीडीओ ने गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया। आवास विहीन पात्र व्यक्तियों को सर्वे में आवेदन करवाने की अपील की। सीडीओ ने शुक्रवार शाम को विकास भवन सभागार में बीडीओ के साथ मीटिंग की। सर्वे में तेजी लाने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर बैठक में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी ग्राम वासियों को एकत्रित कर जागरूक करने को कहा। साथ ही गांव में बैनर, लाउड स्पीकर के जरिए प्रचार करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें