सम्पूर्ण समाधान दिवस में छाया बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा
सम्पूर्ण समाधान दिवस में छाया बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा सम्पूर्ण समाधान दिवस में छाया बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा
नवाबगंज। सोमवार को आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में बकाया गन्ना मूल्य का मुद्दा छाया। नाराज भाकियू ने एडीएम ई को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। इस दौरान 32 शिकायतों में से पांच का निस्तारण किया गया।
तहसील सभागार में एडीएम ई दिनेश और एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में भाकियू के फतेहचन्द्र, सेवाराम, सोमपाल, लाल बहादुर, रतनलाल आदि ने एडीएम ई को ज्ञापन सौंप ओसवाल चीनी मिल व बजाज चीनी मिल प्रबंधन से पिछले वर्ष का गन्ना मूल्य का भुगतान कराने व ओसवाल चीनी मिल क्षेत्र के किसानों का गन्ना दूसरी चीनी मिलो को डायवर्ड किए जाने की मांग की। एडीएम ई ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। बसपा नेत्री केसरवती गौतम ने शिकायत दर्ज करायी कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र का एक दबंग ने उससे फोन पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे उसके बारात घर से उठा ले जाने की धमकी दी। जिसका उसने विरोध किया तो दबंग ने अपने साथियों के साथ उनके बारातघर के सामने फायरिंग कर दहशत फैला दी। पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। बाद में वह अधिकारियों के सामने रो पड़ी। एसपी देहात ने कोतवाल को तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। सतुईया कला गंव के किसान सुखप्रीति सिंह ने शिकायत दर्ज करायी। दबंग ने चकमार्ग पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस दौरान कुल 32 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष सभी शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेज दिया। इसमें एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय,तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह, सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अमित गंगवार, कोतवाल राजकुमार शर्मा, गन्ना समिति की सचिव मेघा चर्तुवेदी, अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।