कल डीएम करेंगे सेमीखेड़ा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ
नवंबर माह के तीन सप्ताह बीतने के बाद जिले में गन्ना पेराई का सत्र शुरू हो चुका है। पांच चीनी मिलों में से तीन ने पेराई शुरू कर दी है। सेमीखेड़ा की सहकारी चीनी मिल का शुभारंभ 24 नवंबर को होगा। नवाबगंज...
नवंबर माह के तीन सप्ताह बीत चुके हैं। तराई में होने वाला गन्ना पेराई के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिले में स्थापित पांच चीनी मिल में से तीन ने पेराई सत्र शुरू भी कर दिया है। जबकि दो चीनी मिलों ने अभी पेराई नहीं शुरू की है। इसमें से किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा के पेराई सत्र का शुभारंभ डीएम रविन्द्र कुमार 24 नवंबर रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे। जबकि नवाबगंज स्थित ओसवाल चीनी मिल गन्ना किसानों का बकाया 56 करोड़ का भुगतान करने के बाद ही पेराई सत्र शुरू करेगी। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि जिले की केवल दो निजी चीनी मिलों पर ही पिछले सत्र का भुगतान बाकी है। इसमें बहेड़ी व नवाबगंज चीनी मिल शामिल है। बहेड़ी चीनी मिल ने पेराई शुरू करने के साथ ही किसानों का बकाया भुगतान शुरू कर दिया है। 30 दिसंबर तक पूरा पिछला भुगतान करने का दावा किया है। वहीं नवाबगंज की ओसवाल चीनी मिल पर बकाया 56 करोड़ का जल्द भुगतान करने के निर्देश शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए। अधिकारियों ने शुगर मिल प्रबंधन से मिल में रखी चीनी बेचकर जल्द भुगतान को कहा है। यह चीनी मिल किसानों का भुगतान करने के बाद ही पेराई सत्र शुरू करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।