सेमी खेड़ा चीनी मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ
बरेली के बहेड़ी की किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ रविवार को हुआ। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और विधायक शहजिल इस्लाम ने मिलकर फीता काटा और हवन-पूजन किया। डीएम ने किसानों का...
बरेली। बहेड़ी की किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा में गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ रविवार को हुआ। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विधायक शहजिल इस्लाम के साथ शुभारंभ फीता काटने के बाद हवन-पूजन व नारियल फोड़ मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया। डीएम ने परिसर में खड़े गन्ना के ट्रैक्टर ट्राली व किसान को माला पहनाकर उनका स्वागत कर रवाना किया। डीएम ने इस दौरान पूरे परिसर का स्थलीय निरीक्षण भी किया। गन्ने की तौल कर रहे कांटे को भी देखा। यहां सभी व्यवस्था दुरुस्त मिली। डीएम ने चीनी मिल प्रबंधक व अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ना किसानों को मिल परिसर में किसी प्रकार की असुविधा न हो। चीनी मिल के अभियंताओं से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि किसी तकनीकी खराबी के कारण चीनी मिल सत्र के मध्य में बंद ना हो, इसके लिये समय-समय पर चीनी मिल की मशीनों आदि का परीक्षण करते रहें और व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखें। इस मौके पर चीनी मिल के जीएम शादाब असलम खां समेत अन्य रहे। जीएम ने बताया कि इस बार भी गन्ना पेराई का लक्ष्य 38 लाख कुंतल रखा गया है। इसके लिए इंडेन भी जारी किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।