Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsStudents rally on national voter day

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

Bareily News - राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह रैलियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीFri, 26 Jan 2018 02:04 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह रैलियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया गया। नगर में शहर के दर्जनभर से अधिक कालेजों के छात्र-छात्राओं ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। इसमें तहसील के कर्मचारी भी मौजूद रहे। इससे पूर्व तहसील परिसर में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसका संचालन राजकुमार सिंह ने किया।

दिनेश तिवारी इंटर कालेज से जागरूकता रैली निकाली गई। इसके बाद चार्ट प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नीरज, पवनेश, गिरीश, करन, धर्मवीर आदि मौजूद रहे। सिरौली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय कृषि एवं उद्योग इंटर कालेज में लोकतंत्र में मतदान के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद कालेज से जागरूकता रैली निकाली गई, जो बस स्टैंड, मोहल्ला प्यास, मोहल्ला सईदान, साहूकार, मोहल्ला फरजन्द होते हुए कालेज में सम्प्पन हुई। सर्वेश कुमार पांडेय, आलोक शर्मा, सुरेंद्र तिवारी, रविदत्त पांडेय, रूपचंद, अनूप मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें