Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsStudent Caught Cheating with Mobile Phone Again at Bareilly College during RU Exam

मोबाइल से फिर नकल करते पकड़ी गई छात्रा, काटा हंगामा

Bareily News - रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की परीक्षा के दौरान बरेली कॉलेज में एक छात्रा को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया। यह छात्रा पहले भी नकल करते हुए पकड़ी जा चुकी थी। शनिवार को उसने कपड़ों में मोबाइल छुपा रखा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 21 Dec 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की परीक्षा के दौरान शनिवार को बरेली कॉलेज में छात्रा दोबारा से मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ी गई। शुक्रवार को भी यही छात्रा केमिस्ट्री प्रथम पेपर में मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ी गई थी। शनिवार को यह फिर कपड़ों में मोबाइल छुपा कर पहुंच गई। सीसीटीवी से निगरानी में छात्रा की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई, तब उसको तलाशी ली गई। उसके पास मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल पकड़े जाने पर छात्रा हंगामा करने लगी। उसने धमकी दी कि यदि उस पर कार्रवाई की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। कड़ी फटकार लगाकर उसको शांत कराया गया। शनिवार को कॉलेज में दो और छात्र भी पर्ची से नकल करते हुए पकड़े गए। गेट पर चेकिंग के बाद भी बार-बार मोबाइल परीक्षा कक्ष तक पहुंच जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें