प्रमाण पत्र बनवाने गए छात्र और परिजनों ने लेखपाल को पीटा, केसाल
Bareily News - प्रमाण पत्र बनवाने गए छात्र और परिजनों ने लेखपाल को पीटा, केस प्रमाण पत्र बनवाने गए छात्र और परिजनों ने लेखपाल को पीटा, केस

नवाबगंज। ईडब्लूएस का प्रमाण पत्र बनवाने गया छात्र रिपोर्ट लगवाने को लेकर लेखपाल से भिड़ गया। लेखपाल ने जांच के बाद रिपोर्ट लगाने को कहा तो उसने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर लेखपाल की पिटाई कर दी। घटना की रिपोर्ट लेखपाल की ओर से छात्र और उसके पिता व भाई के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गई है। पुलिस ने आरोपियों में से एक को पकड़ लिया है।
कस्बा लेखपाल गौरव कुमार तहसील परिसर में कार्य कर रहे थे। उनका आरोप है कि इसी बीच अरीब खां अपने भाई अमन और पिता शमी खां के साथ उनके पास आयस और उनसे अपने ईडब्लूएस प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए दबाव बनाने लगा। उन्होंने उससे जांच के बाद रिपोर्ट लगाने की बात कही तो वह उनके पास मौजूद सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ करने लगे। जिसका उन्होंने विरोध किया। तो उन्होंने उनके हाथों से सरकारी अभिलेख छीनकर फाड़ दिए। वह सब उनसे जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उनके साथी लेखपाल योगेश कुमार ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की। घटना की रिपोर्ट लेखपाल गौरव कुमार की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने आरोपी अमन खां को पकड़ लिया है।
लेखपाल पर पांच हजार रुपए मांगने का आरोप
लेखपाल से मारपीट करने वाले अमन खां का आरोप है कि लेखपाल गौरव कुमार पर ईडब्लूएस प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर पांच हजार रुपए न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसके भाई अरीब खां को लेखपाल गौरव कुमार ने फोनकर तहसील बुलाया था। भाई अरीब के साथ वह और उसके पिता तहसील पहुंचे तो वह उससे पांच हजार रुपए के सुविधा शुल्क की मांग करने लगा। इसका विरोध किया तो लेखपाल गौरव उसके साथी चिरौंजी लाल, प्रेमपाल व दो अन्य लोगों ने उन तीनों को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई की। जिसमें उसके हाथ की अंगुली टूट गयी। वहीं लेखपाल गौरव ने सभी आरोप झूठे बताए हैं। कोतवाल राहुल सिंह लेखपाल की ओर से घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
फोटो कैप्शन: फोटो-5 थाने मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे लेखपाल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।