Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsStrict Enforcement of 1500 Rupee Fine for Unleashed Animals in City

खुले में घूमता मिला पशु तो पालकों पर जुर्माना

Bareily News - शहर में सड़क पर पशुओं को खुला छोड़ने पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अपर नगरायुक्त की अगुवाई में तीन टीमों का गठन किया गया है। पशु क्रूरता अधिनियम को लागू करते हुए डेयरी संचालकों और पशुपालकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 29 Jan 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
खुले में घूमता मिला पशु तो पालकों पर जुर्माना

सड़क पर पशु खुला छोड़ देने और बांधने पर 1500 रुपये के जुर्माना को सख्ती से लागू कर दिया गया है। नियमों को सख्ती से लागू करते हुए तीन टीमों का गठन किया गया है। अपर नगरायुक्त के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक, सफाई नायक और अन्य सदस्यों को इसके पालन के लिए लगाया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत पशु क्रूरता अधिनियम को सख्ती से लागू करते हुए अभियान तेज कर दिया गया है। शहर में संचालित डेयरियों में पाले जा रहे पशुओं को डेयरी संचालक अक्सर खुला छोड़ देते हैं। पशुपालक भी गोवंशों को खुले में छोड़ देते हैं। यह पशु सड़कों पर आकर यातायात को प्रभावित करते हैं। कई बार इन पशुओं के कारण लोग हादसे के शिकार भी होते हैं। नगर निगम ने बीते कुछ दिनों से पशुओं को पकड़ना शुरू किया है। पशु पकड़कर गोशाला में छोड़े जा रहे हैं। वहां से उन्हें डेयरी संचालक उन्हें वापस ले आ रहे हैं। गोशाला में भी जगह कम होने के चलते पशुओं को छोड़ दिया जाता था। बीते दिनों हरूनगला में दो सांड़ के हमले से एक व्यक्ति की मौत ने प्रशासनिक अमले को सोचने को मजबूर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें