Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSSP Anurag Arya Warns Inspectors for Neglecting Operation Vajrapaat Against Criminals

इज्जतनगर और क्योलड़िया इंस्पेक्टर को चेतावनी

Bareily News - एसएसपी अनुराग आर्य ने ऑपरेशन वज्रपात के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने पर इज्जतनगर और क्योलड़िया थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है। 1 से 15 जनवरी तक सभी थानों को 2000 अपराधियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा चलाए गए ऑपरेशन वज्रपात को इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह और क्योलड़िया इंस्पेक्टर परमेश्वरी ने गंभीरता से नहीं लिया। इस लापरवाही के लिए एसएसपी ने दोनों थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है। बता दें कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक एसएसपी ने जनपद के सभी थानों को दो हजार अपराधियों के सत्यापन और सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिए थे। इसमें शहर के कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, किला व सुभाषनगर, दक्षिणी क्षेत्र के आंवला, विशारतगंज, भमोरा, अलीगंज, फतेहगंज पूर्वी, भुता, मीरगंज व शाही और उत्तरी क्षेत्र के भोजीपुरा, देवरनिया, शीशगढ़, शेरगढ़, नवाबगंज व हाफिजगंज थानों ने शत प्रतिशत सत्यापन किया। मगर इज्जतनगर और क्योलड़िया थाना प्रभारियों ने इसमें कोई रुचि नहीं ली, जिसके चलते उन्हें चेतावनी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें