ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, न्यूनतम हुआ वेतनमान
Bareily News - एसएसपी अनुराग आर्य ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की। दो सिपाहियों का वेतनमान न्यूनतम कर दिया गया, जबकि तीसरे सिपाही को बर्खास्त किया गया। सिपाही ताराचंद्र, लईक अहमद...

ड्यूटी में लापरवाही बरतने और बिना सूचना गायब होने वाले तीन सिपाहियों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है। तीनों पुलिसकर्मियों को विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर दो का वेतनमान न्यूनतम कर दिया है और तीसरे को बर्खास्त किया गया है। सिपाही ताराचंद्र को सामान्य निर्वाचन 2024 में 8 मई को ड्यूटी पर सीतापुर भेजा गया लेकिन वह गैरहाजिर हो गया। इसी तरह हेड कांस्टेबल लईक अहमद सितंबर 2023 में 199 दिन और फिर 2024 में 58 दिन गैरहाजिर रहे। सिपाही सचिन तोमर जनवरी 2024 में हवालात ड्यूटी पर न जाकर गैरहाजिर हो गए। इस पर एसएसपी ने तीनों को सस्पेंड कर विभागीय जांच के निर्देश दिए थे।
जांच के आधार पर सिपाही ताराचंद्र को तीन साल, लईक अहमद को एक साल के न्यूनतम वेतनमान पर भेजा है। साथ ही सिपाही सचिन तोमर को बर्खास्त कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।