Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSSP Anurag Arya Inspects Aliganj Police Station Suspension and Awards Announced

एसएसपी ने एक एसआई को किया सस्पेंड, तीन को सम्मान

Bareily News - ---एसएसपी ने किया अलीगंज थाना निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 27 Dec 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on

अलीगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अलीगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। विवेचना में लापरवाही पर एसआई को सस्पेंड कर दिया है। अच्छा कार्य करने पर दो दरोगा और एक सिपाही को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

गुरुवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने थाने में महिला हेल्प डेस्क, अभिलेखों, समाधान दिवस रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर तथा परिसर आदि का निरीक्षण किया। विवेचनाओं में लापरवाही पर दरोगा रविराज को सस्पेंड किया। बेहतर कार्य कर रहे दरोगा मुकेश कुमार, प्रणव कुमार और सिपाही सतेंद्र कुमार की प्रशंसा कर पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है। थाना परिसर में मात्र एक लाइट देख नाराजगी जताई, अतिक्रमण की समस्या दूर करने के लिए थाना अध्यक्ष को व्यापारियों से वार्ताकर समाधान को कहा। गैनी में पुरानी चौकी की खाली भूमि पर पुलिस कर्मियों को आवास निर्माण तथा वाहनों के लिए शेड का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। थाने की साफ सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव पहले से बेहतर बताते हुए थाना की थानाध्यक्ष की प्रशंसा की।

--एसएसपी से मिले व्यापारी, उठाईं समस्याएं

निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी से व्यापारियों ने मुलाकात कर शाल ओढ़ाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। व्यपारी नेता आनन्द प्रकाश, प्रधान शाकिर खान ने थाने में बने आवासों के पुनर्निर्माण, जल निकासी तथा नाला निर्माण की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें