सुरक्षित दुनिया के लिए स्मार्ट सोल्यूशन खोजने में जुटे युवा
Bareily News - एसआरएमएस सीईटी में तीन दिवसीय हैकाथॉन का शुभारंभ हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के 157 प्रतिभागियों की 43 टीमें शामिल हैं। प्रतिभागी सुरक्षित दुनिया के लिए स्मार्ट समाधान...

एसआरएमएस सीईटी में तीन दिवसीय हैकाथॉन का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के 157 प्रतिभागियों की 43 टीमें शामिल हुईं। इन प्रतिभागियों ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सुरक्षित दुनिया के लिए स्मार्ट सोल्यूशन थीम पर अपने प्रस्तावित समाधानों के लिए प्रोटोटाइप और मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। यह लोग अपने प्रोजेक्ट अंतिम दिन शनिवार को शिक्षाविदों और नवप्रवर्तकों सहित निर्णायकों के पैनल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इनमें से हैकाथॉन 3.0 के विजेता का चुनाव किया जाएगा, जिसे एक लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। इससे पहले एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक देव मूर्ति ने फीता काटकर हैकाथॉन 3.0 का उद्घाटन किया। श्री बंसी गौ धाम काशीपुर के संस्थापक नीरज चौधरी ने अपने स्टार्टअप के अनुभवों को साझा किया। इवेंट डायरेक्टर डॉ. प्रभाकर गुप्ता, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, डॉ. शैलेश सक्सेना, एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, डॉ. शैलेंद्र देवा, डॉ. एलएस मौर्य, हैकाथॉन 3.0 के आर्गेंनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सत्य देव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।