Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSrjana Welfare Society celebrates Children Day with special children

सृजन वेलफेयर सोसायटी ने स्पेशल बच्चों के साथ मनाया चिल्ड्रन डे

सृजन वेलफेयर सोसायटी ने चिल्ड्रन डे स्पेशल बच्चों के स्कूल पूजा सेवा संस्थान में मनाया।इस अवसर पर बच्चों के बीच एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी सोसायटी ने करायी।अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि आज बाल...

Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीThu, 14 Nov 2019 04:23 PM
share Share
Follow Us on

सृजन वेलफेयर सोसायटी ने चिल्ड्रन डे स्पेशल बच्चों के स्कूल पूजा सेवा संस्थान में मनाया।इस अवसर पर बच्चों के बीच एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी सोसायटी ने करायी।अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि आज बाल दिवस इन स्पेशल बच्चों के साथ मनाकर बहुत ख़ुशी मिली।बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी इनके बीच सोसायटी ने करायी।सचिव रीमा अग्रवाल ने बताया कि इशिका,अजय और पूजा क्रमशः पहले,दूसरे,तीसरे स्थान पर रहें। इन स्पेशल बच्चों ने डांस,भाषण और गायन से सभी संस्था पदाधिकारियों का मन मोह लिया। सोसायटी ने केक काटकर और चाचा नेहरू के विषय में बच्चों को जानकारी देकर कुछ खुशियाँ बच्चों को देने की कोशिश की।इस अवसर पर अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना,सचिव रीमा अग्रवाल,उपसचिव एकता सक्सेना,एडवोकेट राशि पाराशरी,संगीता सक्सेना,राखी सागर,कवि रोहित राकेश आदि संस्था पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें