सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता को पुलिस ने नही जाने दिया संभल
Bareily News - समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राना को आंवला पुलिस ने संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने जाते समय हिरासत में लिया। पुलिस ने उनकी कार को रोककर उन्हें एक रेस्टोरेंट में बैठा दिया, जिससे सपा...
आंवला। संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रही समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राना को आंवला पुलिस ने बसपा नेता के रेस्टोरेंट में हिरासत में ले लिया। इस दौरान सपा और बसपा के नेता भी वहां पहुंच गए और नारेबाजी की। वह शाहबाद जाने को रवाना हो गईं।
संभल के लिए बरेली से निकलीं सुमैया राना को आंवला होकर जाना था, इसकी भनक लगते ही पुलिस ने शाम छह बजे उनकी कार को तहसील तिराहे पर रोककर उन्हें हिरासत में लेकर रेस्टोरेंट में बैठा दिया। सपा नेता ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। बोलीं, साम्प्रदायिक ताकतों के निशाने पर मस्जिद थी, पुलिस ने ही स्थिति संवेदनशील बनाई। यहां इंटेलीजेंस और प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। भाजपा साम्प्रदायिकता का जहर घोलने का काम कर रही है। निष्पक्ष जांच हो तथा दोषी पुलिस कर्मियों पर एनएसए लगाई जानी चाहिए। इस दौरान सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव साजिदा सबा भी रहीं। उन्होंने पुलिस से शाहबाद जाने के लिए कहा तो पुलिस हिरासत में ले गई। इस दौरान बसपा नेता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली, पूर्व चेयरमैन रहीस अहमद, दयाराम मौर्य, अरशद खां, लाल सिंह यादव, अशोक सिंह, जितेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े आबिद अली ने की आगवानी
आंवला। लोकसभा चुनाव के बसपा के हाथी चिह्न से आंवला लोकसभा से चुनाव लड़े सैय्यद आबिद अली ने सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता की कार्यकर्ताओं के साथ आगवानी की। चुनाव नांमाकन के दौरान टिकट काटे जाने पर अंतिम दौर में स्वयं बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने संस्तुति की थी, तब जाकर आबिद अली को टिकट मिल सका था। उनके रेस्टोरेंट में सपा नेता को रोंका जाना तथा उनके द्वारा स्वागत किये जाने पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।