समाजवादी पार्टी की बैठक में पीडीए को मजबूत करने का लिया संकल्प
Bareily News - बरेली में समाजवादी पार्टी की एक बैठक हुई, जिसमें बिथरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रविंद्र यादव ने सभी सदस्यों को बूथों को मजबूत करने के निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं को सपा की नीतियों को घर-घर जाकर बताने...
बरेली, मुख्य संवाददाता। मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर बुधवार को शहर, कैंट और बिथरी विधानसभा क्षेत्र के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में बिथरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रविंद्र यादव ने सभी साथियों को अपने बूथों को मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही उनसे घर-घर जाकर सपा की नीतियां बताने की अपील की। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को बूथ स्तर तक पीडीए को मजबूत करने के लिए भी कहा गया। बैठक में यूथ ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सूरज यादव ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को स्पष्ट तौर पर कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक इन तीनों समाज के लोग जब तक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे, तब तक हम विधानसभा चुनाव 2027 को फतेह नहीं कर सकते। इसलिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी घरों में बैठने के बजाय बाहर निकले और समाजवादी पार्टी के उद्देश्य से सभी को अवगत कराएं। साथ ही अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट बनवाएं, जिससे पार्टी मजबूती के साथ विपक्ष से लोहा ले सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।