नाम में संसोधन न होने से फंस रहे सोलर कनेक्शन
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कई उपभोक्ता सोलर कनेक्शन के लिए परेशान हैं। नाम न बदलने के कारण उनके आवेदन फंसे हुए हैं। उपभोक्ता महीनों से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। सब्सिडी के लिए बिजली कनेक्शन...
बिजली बिल में नाम न बदलने से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कई उपभोक्ताओं का सोलर कनेक्शन फंसा है। आवेदक महीनों से चक्कर लगा रहे हैं। इसके बाद भी सोलर कनेक्शन को उनका आवेदन नहीं हो पा रहा है। दरअसल सोलर कनेक्शन पर केंद्र एवं राज्य सरकार की सब्सिडी मिलती है। इसके लिए आवेदक के नाम पर ही बिजली कनेक्शन होना चाहिए। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों की लापरवाही से मजबूरी में कई उपभोक्ता पुराना कनेक्शन कटवा कर नए को अप्लाई करते हैं। इसके बाद सोलर पैनल लगवाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं। नाम संशोधन व लोड बढ़वाने की बात करें तो बरेली में 1710, शाहजहांपुर में 739, बदायूं में 613, पीलीभीत में 492 बिजली उपभोक्ता बिजली निगम के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।