Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSix years of physical abuse committed on the pretext of love affair case filed

प्रेम संबंधों का झांसा देकर छह साल किया शारीरिक शोषण, मुकदमा दर्ज

कस्बे की एक दिव्यांग युवती को बहेड़ी के युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा देकर कुछ दिन बाद झूठा निकाह भी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 23 April 2021 03:12 AM
share Share

कस्बे की एक दिव्यांग युवती को बहेड़ी के युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा देकर कुछ दिन बाद झूठा निकाह भी कर लिया। युवक छह साल तक लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। विदाई की बात कहने पर निकाह से मुकर गया। पीड़िता ने अपनी आप बीती का वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कस्बे के एक मोहल्ला निवासी दिव्यांग युवती ने थाने में बताया कि बहेड़ी के मोहल्ला शेरनगर निवासी मोहम्मद नायब पुत्र इकबाल अहमद से सात वर्ष पहले उसकी मुलाकात हुई थी। नायब का युवती के घर के पास रिश्तेदारी में आना जाना था। आते जाते नायब ने बातों बातों में उससे शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। और अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। फिर 23 जनवरी 18 को नायब युवती को मीरगंज ले गया और उसके साथ झूठा निकाह कर कुछ दिन अपनी पत्नी बनाकर रखा और फिर कुछ दिन बाद विदा कराने की बात कहकर शीशगढ़ छोड़ दिया। कुछ दिन बीत जाने के बाद जब युवती ने फोनकर उसे विदा कराने की बात कही तो नायब ने अभी रुपये नही होने की बात कही, जिसपर युवती ने सिलाई करके एकत्र की 50 हजार की रकम भी उसे दे दी। लेकिन नायब उसे बराबर कोई बहाना देकर टालता रहा। परेशान होकर युवती ने नायब के परिजनों को फोन पर पूरी घटना से अबगत कराया।आरोप है कि युवक के परिजनों ने युवती को धमकाते हुए दिव्यांग युवती से शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने नायब से फोन पर बात की तो उसने भी बात करने से इनकार कर दिया और कुछ भी करने की धमकी दे डाली। युवती का आरोप है कि नायब ने उसके साथ धोखे से निकाह कर उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उससे 50 हजार रुपये की रकम भी ठग ली। युवती ने गतदिनों आप बीती का वीडियो वायरल कर न्याय की मांग करते हुए न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद के बाद हरकत में आई शीशगढ़ पुलिस ने प्रेमी नायब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें