Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSilence from the Corona curfew in the market shops open in the streets

कोरोना कर्फ्यू से बाजार में सन्नाटा, गलियों में खुली शॉपिंग दुकान

कोरोना संक्रमित की संख्या को देखते हुए शासन ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। ऐसे में बाजार खुलने की आस लगाए लोगों को एक बार फिर निराशा हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 24 May 2021 03:30 AM
share Share

कोरोना संक्रमित की संख्या को देखते हुए शासन ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। ऐसे में बाजार खुलने की आस लगाए लोगों को एक बार फिर निराशा हुई है। रविवार को शहर के बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, वहीं गली मोहल्लों में जरूरी सामान की दुकानें चोरी छिपे खुल गई। जब पुलिस ने ज्यादा सख्ती की तो इन्होंने दुकानदारों ने दुकानें बंद कर घरों से सामान बेचना शुरू कर दिया।

पुराना शहर का इलाका हो या सिविल लाइंस जैसी कॉलोनी हो। अब घर घर लोगों ने जरूरी सामान बेचने की दुकानें खोल ली है। सब्जी और फल बेचने वाले ठेले तो सड़कों से लेकर गलियों में आ जा रहे हैं। शहर के कुतुबखाना, बड़ा बाजार, किला, सिविल लाइंस, कोहाड़ापीर, राजेंद्र नगर, संजय नगर आदि बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि गली-मुहल्लों में कुछ लोगों ने चोरी-छिपे छोटी दुकानें खोल लीं। जहां से लोगों को जरूरत का सामान मिलता रहा। पान, सिगरेट, गुटखा से लेकर परचून का सामान लोगों ने घरों के अंदर से देना शुरू कर दिया। रोड से लेकर गलियों में पुलिस गश्त करती रही।

वेज नॉनवेज के होटल गलियों में खुले

शाम होते ही शहर के प्रमुख इलाकों में वेज नॉवजे के होटलों में शटर गिराकर सामान बिकता रहा। लोग जरूरत के हिसाब से खाना पीने का सामान ले जाते रहे। पुराने शहर में ज्यादातर होटल बंद थे,मगर उन्होंने अपनी रेसिपी को व्हाट्सएप के जरिए लोगों को जोड़कर बेचना शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें