कोरोना कर्फ्यू से बाजार में सन्नाटा, गलियों में खुली शॉपिंग दुकान
कोरोना संक्रमित की संख्या को देखते हुए शासन ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। ऐसे में बाजार खुलने की आस लगाए लोगों को एक बार फिर निराशा हुई...
कोरोना संक्रमित की संख्या को देखते हुए शासन ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। ऐसे में बाजार खुलने की आस लगाए लोगों को एक बार फिर निराशा हुई है। रविवार को शहर के बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, वहीं गली मोहल्लों में जरूरी सामान की दुकानें चोरी छिपे खुल गई। जब पुलिस ने ज्यादा सख्ती की तो इन्होंने दुकानदारों ने दुकानें बंद कर घरों से सामान बेचना शुरू कर दिया।
पुराना शहर का इलाका हो या सिविल लाइंस जैसी कॉलोनी हो। अब घर घर लोगों ने जरूरी सामान बेचने की दुकानें खोल ली है। सब्जी और फल बेचने वाले ठेले तो सड़कों से लेकर गलियों में आ जा रहे हैं। शहर के कुतुबखाना, बड़ा बाजार, किला, सिविल लाइंस, कोहाड़ापीर, राजेंद्र नगर, संजय नगर आदि बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि गली-मुहल्लों में कुछ लोगों ने चोरी-छिपे छोटी दुकानें खोल लीं। जहां से लोगों को जरूरत का सामान मिलता रहा। पान, सिगरेट, गुटखा से लेकर परचून का सामान लोगों ने घरों के अंदर से देना शुरू कर दिया। रोड से लेकर गलियों में पुलिस गश्त करती रही।
वेज नॉनवेज के होटल गलियों में खुले
शाम होते ही शहर के प्रमुख इलाकों में वेज नॉवजे के होटलों में शटर गिराकर सामान बिकता रहा। लोग जरूरत के हिसाब से खाना पीने का सामान ले जाते रहे। पुराने शहर में ज्यादातर होटल बंद थे,मगर उन्होंने अपनी रेसिपी को व्हाट्सएप के जरिए लोगों को जोड़कर बेचना शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।