Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsShri Shirdi Sai Khatu Shyam Temple Celebrates Shatatila Ekadashi with Grand Decorations and Bhajans

धूमधाम से मनाई गई षटतिला एकादशी

Bareily News - बरेली के श्री शिरडी साईं खाटूश्याम मंदिर में शनिवार को माघ मास की षटतिला एकादशी धूमधाम से मनाई गई। बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया, जिसमें फूलों की मालाएं कोलकाता और बेंगलुरु से मंगवाई गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 25 Jan 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाई गई षटतिला एकादशी

बरेली। श्री शिरडी साईं खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर श्यामगंज में शनिवार को माघ मास कृष्णपक्ष की षटतिला एकादशी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया। मंदिर के सर्वराकार पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि बाबा श्याम का अद्भुत शृंगार कोलकाता और बेंगलुरु, दिल्ली से फूलों की मालाएं मंगवाकर शृंगार किया गया। शृंगार सेवा श्यामप्रेमी धर्मेन्द्र सिंह तोमर ने की। षटतिला एकादशी पर कीर्तन के बाद श्याम भक्तो ने मिलकर मेवाखीर का प्रसाद ग्रहण किया। भजन गायक सोनल चंचल, मारुती शर्मा, मोहन दीवाना, प्रियंका चौहान, अभिषेक ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया तो भक्त नाचने पर मजबूर हो गए। संजय आयलानी, अनुपम टीबडेबाल, सविता अग्रवाल, अनूप मिश्रा, भावना अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, गीता सक्सेना, बेनीराम प्रजापति, गुरमंगत सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें