आयकर निदेशक के ये वीडियो केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री को दिखाएंगे व्यापारी
Bareily News - बरेली के व्यापारी प्रधान आयकर निदेशक की भाषा और व्यवहार से बेहद आहत हैं। व्यापारियों ने फैसला किया है कि वो आयकर निदेशक के वीडियो केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला को दिखाएंगे। प्रांतीय...
बरेली के व्यापारी प्रधान आयकर निदेशक की भाषा और व्यवहार से बेहद आहत हैं। व्यापारियों ने फैसला किया है कि वो आयकर निदेशक के वीडियो केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला को दिखाएंगे। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने आयकर निदेशक के व्यवहार की निंदा की। कहा कि जब उद्यमी के यहां जांच में कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ तो व्यक्तिगत टिप्पणियां कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्रा मंगलवार को बरेली आ रहे हैं। वह उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल से मुलाकात करेंगे। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और वित्त सचिव से मुलाकात का समय लिया है। दिल्ली में आयकर निदेशक के वीडियो और मीडिया रिपोर्ट को वित्त राज्य मंत्री के लिए दिखाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।