Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsShow the Minister of State of Finance to the Director of Income Tax Director

आयकर निदेशक के ये वीडियो केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री को दिखाएंगे व्यापारी

Bareily News - बरेली के व्यापारी प्रधान आयकर निदेशक की भाषा और व्यवहार से बेहद आहत हैं। व्यापारियों ने फैसला किया है कि वो आयकर निदेशक के वीडियो केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला को दिखाएंगे। प्रांतीय...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीTue, 9 Oct 2018 01:07 PM
share Share
Follow Us on

बरेली के व्यापारी प्रधान आयकर निदेशक की भाषा और व्यवहार से बेहद आहत हैं। व्यापारियों ने फैसला किया है कि वो आयकर निदेशक के वीडियो केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला को दिखाएंगे। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने आयकर निदेशक के व्यवहार की निंदा की। कहा कि जब उद्यमी के यहां जांच में कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ तो व्यक्तिगत टिप्पणियां कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्रा मंगलवार को बरेली आ रहे हैं। वह उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल से मुलाकात करेंगे। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और वित्त सचिव से मुलाकात का समय लिया है। दिल्ली में आयकर निदेशक के वीडियो और मीडिया रिपोर्ट को वित्त राज्य मंत्री के लिए दिखाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें