मैट्रिक्स ओलंपियाड में साल्वी ने पाई 144वीं रैंक
Bareily News - शिवपुरी के एक किराना व्यापारी की बेटी ने मैट्रिक्स ओलंपियाड में प्रदेश स्तर पर 114 वीं रैंक हासिल पाई है।
शिवपुरी/सिरौली। शिवपुरी के एक किराना व्यापारी की बेटी ने मैट्रिक्स ओलंपियाड में प्रदेश स्तर पर 114वीं रैंक हासिल की है। ग्राम शिवपुरी के किराना व्यापारी शरद गुप्ता की बेटी सेल्वी गुप्ता गुप्ता ने आगरा में आयोजित मैट्रिक्स ओलंपियाड की परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें प्रदेश स्तर पर 33% अंक पाकर 114 वीं रैंक प्राप्त कर गांव शिवपुरी एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साल्वी जिले 24 वीं रैंक प्राप्त की थी। इसके लिए उन्हें मैट्रिक्स ओलंपियाड की ओर से उन्हें तीन हजार का गिफ्ट वाउचर व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। उनकी इस सफलता पर गांव एवं रिश्तेदारों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।