Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीShivangi Elected as Ration Dealer Amidst Tension in Tanda Village Meeting

हंगामे के बीच टांडा में कोटेदार चुनी गई शिवांगी

रामनगला। गांव टांडा में हंगामेंदार हुई ग्रामीणों की खुली मीटिंग में शिवांगी को राशन कोटेदार चुन लिया गया। इस दौरान ब्लाक अधिकारियों के अलावा पुलिस फोर

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 17 Oct 2024 02:25 AM
share Share

रामनगला।

गांव टांडा में ग्रामीणों की हंगामेदार मीटिंग में शिवांगी को कोटेदार चुना गया। इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

गांव टांडा में लगभग दो माह पूर्व बीमारी से राशन विक्रेता रामकिशोर की मौत हो गई थी। बुधवार को राशन डीलर के चुनाव के लिए खुली बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गई। पांच घंटे की बैठक में एक पक्ष ने ग्राम पंचायत सचिव पर गलत तरीके से चुनाव कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। इसमें सामान्य महिला सीट आरक्षित थी और रूबी, शिवांगी और सुनीता ने डीलर पद के आवेदन किया। कुछ देर बाद रूबी ने आवेदन पत्र वापस ले लिया। पुलिस की मौजूदगी में ग्राम पंचायत सचिव उदयवीर सिंह ने सभी दावेदारों के समर्थकों को अलग-अलग बैठकर हाथ उठाकर चयन प्रक्रिया शुरू की। बैठक में दोनों समर्थकों के हाथ खड़े करवायें गए, जिसमें से भूपेंद्र की बेटी शिवांगी के पक्ष में 660 लोगों ने हाथ खड़े किए। वहीं ग्राम पंचायत के मजरा पडुआ की सुनीता के पक्ष में 554 लोगों ने हाथ खड़े किए। सुनीता के पक्ष के लोगों ने गलत तरीके से गिनती करने व चुनाव कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को शांत कराया। उसके बाद शिवांगी को राशन डीलर घोषित कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें