Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsShahjahanpur-Bisalpur Highway Asset Valuation Dispute to End in Two Days

दो दिन में आएगी हाईवे की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन की तीसरी फाइनल रिपोर्ट

Bareily News - शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन की खींचतान दो दिन में समाप्त होने वाली है। पीलीभीत प्रशासन ने एसएलएओ को फाइनल रिपोर्ट देने का भरोसा दिया है। परियोजना का काम धीमा चल रहा है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 12 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
दो दिन में आएगी हाईवे की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन की तीसरी फाइनल रिपोर्ट

शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन को लेकर चल रही खींचतान दो दिन में समाप्त हो जाएगी। पीलीभीत प्रशासन ने एसएलएओ को दो दिन में परिसंपत्तियों के मूल्यांकन की फाइनल रिपोर्ट दो दिन में मुहैया कराने का भरोसा दिया है। फाइनल रिपोर्ट के बाद ही परिसंपत्तियों को मूल्यांकन तय हो सकेगा। करीब आठ महीने से परियोजना का काम बहुत धीमा चल रहा है। शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे 47 किमी लंबा है। बीसलपुर के 13 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण हाईवे के लिए किया गया है। रसूखदारों के सिंडिकेट ने हाईवे का एलाइनमेंट लीक कर गोदामों को निर्माण कराया था। महावा गांव में छह गोदाम बनाए गए हैं। करीब नौ महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने गोदामों का मूल्यांकन कर एसएलएओ को रिपोर्ट भेजी थी। एक-एक गोदाम का मूल्यांकन 2.50 से 3 करोड़ के बीच किया गया था। तत्कालीन एसएलएओ आशीष कुमार की संस्तुति पर गोदामों का दोबारा मूल्यांकन किया गया। दोबारा मूल्यांकन में मुआवजे के संग गोदामों को एरिया भी कम कर दिया। जिस पर सवाल उठ गए। हाल ही में एसएलएओ देश दीपक सिंह ने पीलीभीत के डीएम से मुलाकात कर पूरा मामला बताया। ज्वाइंट मेजरमेंट सर्वे की रिपोर्ट से मिलान कराए गए बगैर मुआवजा बांटने में आ रही दिक्कतों की जानकरी दी। पीलीभीत डीएम ने दो दिन में फाइनल मुल्यांकन रिपोर्ट देने की बात कही है।

--

शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन के संबंध में पीलीभीत डीएम के साथ मीटिंग हुई है। दो दिन में मूल्यांकन की फाइनल रिपोर्ट मिल जाएगी। उसके बाद परिसंत्तियों को मुआवजा बांट दिया जाएगा।

- देश दीपक सिंह, एसएलएओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें