Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSevere Weather Disrupts Train Services in Bareilly Cancellations and Delays Reported

मौसम हुआ खराब, परिवहन सेवाएं प्रभावित

Bareily News - बरेली में मौसम खराबी के कारण बुधवार आधी रात से परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनें निरस्त हो गईं और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। गायों के झुंड के टकराने और पाइप लीक होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 16 Jan 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on

बरेली। मौसम खराबी के चलते बुधवार की आधी रात से परिवहन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। ट्रेनों का संचालन अधित प्रभावित है। अप-डाउन की तमाम ट्रेनें निरस्त थी। जबकि काफी ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। बुधवार आधी रात को रोजा में गायों का झुंड लखनऊ मेल एक्सप्रेस से टकरा गया था। एक गाय की मौत हो गई। कई घायल हो गईं थी। जिसकी वजह से तमाम गाड़ियां रोकी गईं। इसके बाद काशी विश्वनाथ का प्रेशर पाइप लीक होने के कारण करीब सवा घंटे तक ट्रेनें मेनलाइन पर रुकी रहीं। सुबह तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। इसके बाद बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी। गुरुवार को 15933 न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 1:50 घंटा,22355 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1:05 घंटा लेट है। 12232 लखनऊ इंटरसिटी सात घंटा देरी से पहुंची । इस ट्रेन का बरेली आने का समय सुबह 4.20 बजे है। करीब 11.30 बजे पहुंची। सियालदाह, लोहित, अवध आसाम, ग़रीबरथ आदि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट हैं। जबकि बरेली - रोजा, बरेली - दिल्ली, बरेली - मुरादाबाद पैसेंजर, 15075 त्रिवेणी,18103 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आदि ट्रेन निरस्त रहीं। ट्रेनों की लेटलतीफी और निरस्तीकरण के चलते दोपहर तक 127 यात्री ने टिकट कैंसिल कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें